- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर : कचरा संग्रहण केंद्र में...
नागपुर : कचरा संग्रहण केंद्र में लगी आग
- बड़ा हादसा टला , कोई जनहानि नहीं
डिजिटल डेस्क, संवाददाता,वाड़ी । वाड़ी नगर परिषद अंतर्गत डॉ. अंबेडकर नगर के पीछे सूखा कचरा संग्रहण केंद्र में दोपहर बाद अचानक आग लग गई। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। नप अंतर्गत गीले और सूखे कचरे को प्रोसेस करने वाले दो केंद्र हैं। इनमें केंद्र के कर्मचारी सूखा कचरा संग्रहण केंद्र में काम कर रहे थे। उन्होंने अन्य कर्मचारियों के साथ आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन हवा के कारण आग और भड़क गई। सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ियों ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। कोई जनहानि नहीं हुई। घटना स्थल पर नप मुख्याधिकारी डॉ. विजय देशमुख ने पहुंचकर कचरा संग्रहण केंद्र के निदेशक व अधिकारियों इस केंद्र के स्थान में तथा आपात स्थिति में आवश्यक परिवर्तन करने के लिए उचित निर्देश दिए। इस दौरान पूर्व नगरसेवक नरेंद्र मेंढे, आशीष नंदागवली, सुधाकर सोनपिपले, गौतम मेश्राम मौजूद थे।
परिसर हुआ धुआं-धुआं
आग लगने से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ, लेकिन शहर के उस क्षेत्र में हर तरफ धुआं ही धुआं नजर आ रहा था। बार-बार आग लगने से नागरिकों के स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है। वाड़ी शहर का पूरा कचरा कई वर्ष से अांबेडकर नगर स्थित खदान में डाला जाता है। कभी कचरा संग्रहण केंद्र में आग लगती है, तो कभी कचरा खदान में आग लगती है। जिससे शहर भर में धुआं होने से प्रदूषण होता है। इसे रोकने की मांग क्षेत्र के लोगों ने की है।
Created On :   26 May 2023 6:31 PM IST