- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- इमारत की पार्किंग में आग, 2 कार...
इमारत की पार्किंग में आग, 2 कार सहित 6 वाहन जलकर खाक
- फायर ब्रिगेड की गाड़िया पहुंची
- मशक्कत बाद पाया काबू
डिजिटल डेस्क, नागपुर। त्रिमूर्ति नगर में सहयोग एनआईटी हाउसिंग सोसाइटी की इमारत के सी-ब्लॉक की पार्किंग में अचानक आग लगने से दो कार और 4 दोपहिया सहित 6 वाहन जलकर खाक हो गए। दमकल के दो वाहनों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग शार्ट सर्किट से लगने की बात दमकल विभाग कर रहा है। पार्किंग में लगे सीसीटीवी कैमरे में आग लगने की घटना रात करीब 2.50 से 2.53 के बीच कैद हुई है।
सुरक्षा गार्ड गायब, महिला ने लोगों को जगाया आग से सुधीर कृष्ण वासे की िस्वफ्ट डिजायर कार एम.एच.-31-आई.यू-7233, एक्टिवा एम.एच.-31-बी.ए.-4835, टीवीएस एंटो एम.एच.-31-ए.आर.-2413, नीलेश सावरकर की बजाज कावासाकी एम.एच.-40-बी.-8608, विशाल मेश्राम की स्प्लेंडर एम.एच.-31-बी.एम.-1965 और मनोज थोटे की मारुति सुजुकी कार एम.एच.-31-बी.एम.-4525 जलकर खाक हो गई। चौंकाने वाली बात यह है कि, यहां रात में तैनात सुरक्षा गार्ड को आग लगने की भनक तक नहीं लगी। बिल्डिंग में रहने वाली भारती नामक महिला को इस बारे में पता चलने पर उसने लोगों को जगाया। उसके बाद दमकल विभाग को सूचित किया गया।
अग्निशमन यंत्र, अलार्म सिस्टम खराब था : इमारत में रहने वाले लोगों का कहना है कि, इमारत व पर्किंग में लगे अग्निशमन यंत्र की कई सालों से जांच नहीं हुई। अग्निरोधक यंत्र शुरू किया, तो वह ठीक ढंग से काम नहीं कर रहा था। ऐसी आपातकालीन घटना के लिए फायर अलार्म सिस्टम लगा है। पार्किंग में धुआं होने पर अलार्म सिस्टम बजने लगता है, लेकिन घटना की रात यह सिस्टम नहीं बजा, जिससे किसी को कुछ पता ही नहीं चल पाया।
..तो कई परिवारों की जान मुसीबत में फंस जाती
कुछ फ्लैटधारकों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि, इमारत के भीतर कार पार्किंग की सुविधा नहीं है। कार, दोपहिया वाहन की पार्किंग में खडी कर दी जाती है। आग जिस कार में लगी उसके करीब शौचालय की दीवार होने से आग सीढ़ियों की ओर नहीं बढ़ सकी। आग सीढ़ियों तक पहुंच जाती, तो कई परिवारों की जान मुसीबत में फंस सकती थी। कुछ फ्लैटधारकों ने अपने फ्लैट के सामने सीढ़ियों पर सामान जमा कर रखा है, जिससे आवागमन में परेशानी होती है।
Created On :   24 May 2023 12:51 PM IST