प्रेमी से विवाद के बाद ट्रेन के सामने कूदी युवती

प्रेमी से विवाद के बाद ट्रेन के सामने कूदी युवती
  • लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा था युगल
  • प्रेमी के खिलाफ राजापेठ थाने में मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क, अमरावती । प्रेमी के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहते हुए किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। जहां गुस्से में आकर युवती ने ट्रेन के सामने कूदकर खुदकुशी कर ली थी। इस मामले में मृतक के माता-पिता की शिकायत पर राजापेठ पुलिस ने अारेापी के खिलाफ खुदकुशी के लिए उकसाने हेतु मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है।

जानकारी के मुताबिक राजापेठ थाना क्षेत्र के गोपाल नगर निवासी अर्पित बाबूराव गुगरे व चांदुर बाजार के शिरजगांव निवासी धनश्री चर्जन के बीच पिछले डेढ़ साल से प्रेमसंबंध थे। जिसे लेकर धनश्री ने अपने घर से भागकर अर्पित के साथ बिना शादी किए रह रही थी। वहीं धनश्री के माता-पिता ने चांदुर बाजार थाने में लापता होने की शिकायत भी की थी। लेकिन धनश्री अर्पित के साथ रहा करती थी। दोनों के बीच किसी बात को लेकर हमेशा विवाद भी हुआ करते थे। इसी तरह बुधवार की शाम दोनों के बीच झगड़ा होने पर धनश्री गुस्से में आकर घर से निकली। जहां अमरावती-मंुबई एक्सप्रेस के सामने आकर युवती ने खुदकुशी कर ली। पुलिस ने घटनासथल का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने घटना की जानकारी धनश्री के घरवालों को दी। गुरुवार को धनश्री के माता-पिता ने राजापेठ थाना में आकर शिकायत की। जहां पुलिस ने आरोपी अर्पित गुगरे के खिलाफ खुदकुशी के लिए उकसाने हेतु धारा 306 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है।

Created On :   19 May 2023 3:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story