- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- ट्रांसफार्मर में खराबी, 3 दिन 3...
ट्रांसफार्मर में खराबी, 3 दिन 3 घंटे रहेगा अंधेरा
- भीषण गर्मी में बिजली बंद होने से परेशान हुई जनता
- गुस्साए लोगों ने अधिकारियों की गाड़ी पर किया पथराव
डिजिटल डेस्क, नागपुर। महापारेषण के बेसा सब स्टेशन का 132/11 केवी (25 हजार किलोवॉट एम्पियर) का ट्रांसफार्मर खराब होने से पूर्व ऊर्जा मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले व दक्षिण नागपुर के विधायक मोहन मते के निर्वाचन क्षेत्र के करीब एक लाख उपभोक्ताआें को रात में अंधेरे का सामना करना होगा। अगले तीन दिन तक संबंधित क्षेत्र के उपभोक्ताआें के घर में बारी-बारी से रात में तीन घंटे तक अंधेरा छाया रहेगा। दक्षिण नागपुर व कामठी निर्वाचन क्षेत्र के बड़े हिस्से की बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई है। दिन में तो महावितरण इधर-उधर से लोड एक्सचेंज करके काम चला रहा है, लेकिन रात को लोड मेंटेन करना मुश्किल है। रविवार को रात भर संबंधित एरिया की बिजली गुल रही। गुस्साए लोगों ने बेसा सब स्टेशन पहुंचकर अधिकारी की गाड़ी पर पथराव किया। सुरक्षा के लिए पुलिस बुलानी पड़ी। जान बचाने के लिए बेसा सब स्टेशन के अधिकारी-कर्मचारी रात भर कार्यालय में ही रहे। हुडकेश्वर पुलिस को पत्र देकर सुरक्षा मांगी गई है।
प्रभावित क्षेत्र : ताजबाग, गौसिया कॉलोनी, रामकृष्ण नगर, भोले नगर जानकी नगर, महालक्ष्मी नगर, न्यू सुभेदार, जुना सुभेदार, बसेश्वर पुतला परिसर, उदय नगर, आशीर्वाद नगर, मंगलदीप नगर, विट्ठल नगर, अमर नगर, साहू नगर, शेष नगर, बेसा रोड, दिघोरी, योगेश्वर नगर, आदिवासी ले-आउट, सर्वश्रीनगर, साईनाथ नगर, गोविंद प्रभु नगर, चौधरी ले-आउट, विहिरगांव, लव कुश नगर, दिघोरी टोल नाका, नरसाला, टेक अप सिटी, खरबी क्षेत्र में रात को 3 घंटे तक बिजली गुल रहेगी।
गोंदिया का पुराना ट्रांसफार्मर लगाया जा रहा है : 132/11 केवी (25 हजार केवीए) नया ट्रांसफार्मर गोंदिया में लगाने के बाद वहां पुराना ट्रांसफार्मर अतिरिक्त हो गया था। यह ट्रांसफार्मर बेसा सब स्टेशन में रखा था आैर रविवार रात को ट्रांसफार्मर खराब होने के बाद गोंदिया के इस ट्रांसफार्मर को यहां पूरी तरह स्थापित होने मंे 3-4 दिन लगेंगे। इसकी कीमत करीब 7 करोड़ बताई गई है।
अधिकारियों ने नहीं लिया सबक : शहर के तीन विभागों की फ्रेंचाइसी जब एसएनडीएल ने ली थी, तब बेसा का ट्रांसफार्मर जल गया था। शहर के 25 फीसदी एरिया की बिजली गुल हो गई थी। उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने तब कांग्रेस सरकार को निशाने पर लिया था। दो महीने पहले बेसा का ट्रांसफार्मर खराब हुआ था आैर दक्षिण नागपुर में अंधेरा छा गया था। रविवार रात को फिर से 25 हजार केवीए का ट्रांसफार्मर खराब हुआ। बार-बार होने वाले हादसे से महापारेषण के अधिकारियों ने सबक नहीं िलया। महापारेषण के अधिकारी तकनीक का हवाला देकर बचने की कोशिश कर रहे हैं। उपमुख्यमंत्री व ऊर्जा मंत्री के शहर में यह हो रहा है।
महापारेषण का ठीकरा महावितरण पर: महापारेषण का काम महावितरण तक बिजली पहुंचाना होता है। ट्रांसफार्मर महापारेषण का खराब हुआ आैर उपभोक्ता महावितरण को निशाना बना रहे है। एक लाख उपभोक्ता प्रभावित होने से महापारेषण के साथ ही महावितरण के अधिकारियों की नींद उड़ गई गई है। महापारेषण व महावितरण के अधिकारी दिन-रात सुधार व मरम्मत में लगे हैं। महावितरण के प्रादेशिक संचालक सुहास रंगारी, मुख्य अभियंता दिलीप दोड़के, अधीक्षक अभियंता अमित परांजपे, कार्यकारी अभियंता हेमराज ढोके, समीर टेकाडे, महापारेषण के मुख्य अभियंता सतीश अणे, अधीक्षक अभियंता राजन जाेशी बेसा सब स्टेशन पहुंचे आैर क्या किया जा सकता है, इस पर मंथन किया।
लोगों से मांगा सहयोग : डर से महापारेषण के अधिकारियों ने बेसा सब स्टेशन में किसी के आने पर पाबंदी लगाई है। युद्ध स्तर पर मरम्मत व ट्रांसफार्मर स्थापित करने का काम जारी होने का दावा करते हुए सहयोग करने की अपील जनता से की है। महावितरण ने भी सहयोग करने की अपील लोगों से की है।
गुस्साए लोगों ने अधिकारियों की गाड़ी पर किया पथराव, मांगी पुलिस सुरक्षा : लापरवाही भले ही महापारेषण की हो, लेकिन लोगों का सामना महावितरण को करना पड़ रहा है। महावितरण हर एरिया में चेंज आेवर करके प्रभावित एरिया में बिजली आपूर्ति दे रहा है। लोड बढ़ते ही इन इलाकों में फ्यूज उड़ने से अंधेरा छा जाता है। जितना एरिया प्रभावित हुआ है, वहां िनरंतर बिजली देना फिलहाल महावितरण के बस में नहीं है।
Created On :   23 May 2023 11:20 AM IST