कुरखेड़ा वनक्षेत्र में फिर दाखिल हुआ जंगली हाथियों का झुंड

कुरखेड़ा वनक्षेत्र में फिर दाखिल हुआ जंगली हाथियों का झुंड
तेंदूपत्ता संकलन का कार्य प्रभावित

डिजिटल डेस्क, कुरखेड़ा (गड़चिरोली)। ओड़िसा राज्य से गड़चिरोली जिले में दाखिल हुए जंगली हाथियों का पिछले कुछ दिनों से गोंदिया से गड़चिरोली जिले में आनेजाने का सिलसिला जारी है। हाथियों के झुंड ने एक बार फिर कुरखेड़ा तहसील के सिंदेसुर और पिटेसुर क्षेत्र में प्रवेश किया है। गुरुवार की दोपहर वनक्षेत्र में तंेदूपत्ता संकलन कर रहे मजदूरों को जंगली हाथियों का आवाज आने पर मजदूरों ने अपनी जान बचाते हुए तेंदूपत्ता संकलन का कार्य अधूरे में ही छोड़ दिया। वनक्षेत्र में जंगली हाथियों के प्रवेश से एक बार फिर नागरिकों में भयपूर्ण माहौल निर्माण हाे गया है। वनविभाग के कर्मचारियों की टीम हाथियों पर अपनी पैनी नजर रखे हुए हैं।
बता दें कि, पिछले एक सप्ताह से कुरखेड़ा तहसील में तेंदूपत्ता संकलन का कार्य जारी है। खेत परिसर में तेंदू के अधिक पेड़ नहीं होने से संकलकों को वनों में जाकर तेंदूपत्ता संकलन करना पड़ रहा है। जंगली हाथियों का झुंड सिंदेसुर-पिटेसुर परिसर में दाखिल किया। जबकि, गुरुवार की दोपहर इसी वनक्षेत्र में तेंदूपत्ता संकलन कर रहे कुछ मजदूरों को हाथियों की आवाजें सुनाई दी। इस कारण दहशत के चलते मजदूरों ने संकलन का कार्य अधूरे में ही छोड़कर अपने घर की ओर पलायन कर दिया। इस संदर्भ में वनविभाग को सूचना देने के बाद वनविभाग की टीम ने वनक्षेत्र में पहुंचकर हाथियों के झुंड को तलाश किया। विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने टीम को अलर्ट रहने की सूचना दी है। वर्तमान में भी जंगली हाथियों का झुंड सिंदेसुर और पिटेसुर वनक्षेत्र में होने से तेंदूपत्ता संकलन का कार्य प्रभावित हो रहा है।

Created On :   26 May 2023 6:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story