- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- 300 बेड की धर्मशाला बना रहा टाटा...
300 बेड की धर्मशाला बना रहा टाटा अस्पताल, मरीजों को मिलेगी राहत
- कैंसर उपचार के लिए मुंबई में आते हैं देश के कोने-कोने से मरीज
- गरीब मरीज और उनके साथ आए परिजन फुटपाथों पर गुजारते हैं रात
- अस्पताल के पास कमजोर तबके के लिए दो हजार बेड, कई एनजीओ भी जुड़े
मोफीद खान , मुंबई । मुंबई के टाटा कैंसर अस्पताल में इलाज के लिए सिर्फ मुंबई से ही नहीं, देश के कोने-कोने से लोग आते हैं। अधिकांश मरीज गरीब तबके के होने से इनके पास मायानगरी में रहने की कोई व्यवस्था नहीं होती। मजबूरी में ऐसे लोग टाटा कैंसरअस्पताल के पास सड़कों के फुटपाथ पर रहते हैं। ऐसे मरीजों को न्यूनतम दर में टाटा अस्पताल की ओर से रहने की व्यवस्था की जाती है। हालांकि मरीजों की संख्या की तुलना में अस्पताल के पास पर्याप्त घर नहीं हैं। मरीजों की सहूलियत के लिए हाफकिन परिसर में 300 बेड की एक धर्मशाला बनाई जा रही है। यह धर्मशाला तैयार होने के बाद अस्पताल के पास गरीब तबके के मरीजों के लिए बेडों की संख्या बढ़ कर दो हजार से अधिक हो जाएगी। गरीब मरीजों की सहूलियत के लिए पूर्व गृह निर्माण मंत्री जीतेंद्र आह्वाड की पहल पर मई में म्हाडा से 100 फ्लैट टाटा मेमोरियल अस्पताल को मिले हैं। यह फ्लैट कैंसर मरीजों को अब रियायत दर पर उपलब्ध होंगे।
60% मरीज अन्य राज्यों से
अस्पताल में इलाज कराने वाले लगभग 60% रोगी अन्य प्रदेशों से आते हैं। इनमें से अधिकांश मरीजों के पास रहने की कोई व्यवस्था नहीं होती है। ये मरीज सड़क पर रहकर और निजी संस्थानों से मिलने वाले खानों पर ही निर्भर रहते हैं। टाटा अस्पताल के निदेशक डॉ. राजेंद्र बडवे ने उन्होंने बताया कि हर 7 से 10 वर्षों में अस्पताल की ओर से मरीजों के लिए होस्टल की संख्या बढ़ाने की कोशिश की जाती है, लेकिन मांग के अनुसार यह पूरा नहीं हो पाती है। डॉ. बडवे ने बताया कि कुछ दानवीरों ने अस्पताल के पास की अपनी संपत्ति भी मरीजों की देखभाल और रहने के लिए दान में भी दी है।
40 से 500 रुपए तक किराया
अस्पताल प्रशासन के पास विभिन्न श्रेणी के फ्लैट्स हैं। इन फ्लैट्स में जनरल से लेकर डीलक्स तक की सुविधा इनमें शामिल है। ये कमरे रोजाना 40 से 500 रुपए तक किराए पर दिए जाते हैं। गरीब मरीजों को 200 बेड मुफ्त दिए जाते हैं।
85 हजार का इलाज
अस्पताल के निदेशक डॉ. राजेंद्र बडवे ने बताया कि पिछले साल 85 हजार रोगियों का यहां इलाज किया गया। हम मरीजों के िलए आवासीय सुविधाएं बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं। भोईवाड़ा की म्हाडा बिल्डिंग में 100 फ्लैट मिल गए हैं। हाफकिन परिसर में 300 बेड की धर्मशाला का निर्माण कार्य शुरू है, जो जल्द ही तैयार हो जाएगा। डॉ. राजेंद्र बडवे, निदेशक, टाटा अस्पताल
टाटा अस्पताल की पहल
2000 हो जाएगी बिस्तरों की संख्या मरीजों के लिए
100 फ्लैट टाटा अस्पताल को मई में म्हाडा से मिले
60% रोगी अन्य प्रदेशों से आते हैं
40 से 500 रुपए तक किराए प्रति कमरा
50 आवेदन आते हैं रोज
85 हजार रोगियों का इलाज किया गया पिछले साल
Created On :   26 May 2023 7:09 PM IST