Nagpur News: बारिश के साथ ही बीमारियों का प्रकोप,अस्पतालों में मरीजों की भीड़

बारिश के साथ ही बीमारियों का प्रकोप,अस्पतालों में मरीजों की भीड़
  • जलभराव, गंदगी और दूषित जल से समस्या
  • 6 महीने में फंगल इन्फेक्शन के 2300 से अधिक मरीज

Nagpur News जिले में हुई तीन दिन भारी बारिश के बाद अब बीमारियों का प्रकोप बढ़ने लगा है। शहर के शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल (मेडिकल) और इंदिरा गांधी शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल (मेयो) समेत आपला दवाखाना, ग्रामीण क्षेत्रों के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अस्पतालों आदि में बरसात के मौसम में होने वाली बीमारियों से पीड़ितों की संख्या बढ़ी है। बारिश के कारण जलभराव, गंदगी, और प्रदूषित पानी के कारण त्वचा, पेट, श्वसन, और मच्छर जनित रोगों का फैलाव तेजी से हो रहा है। ऐसे में नागरिकों से सावधानी बरतने की अपील चिक्सकों द्वारा की गई है।

पिछले 6 माह के आंकड़े : जिले में पिछले 6 महीने में फंगल इन्फेक्शन के 2300 से अधिक, डायरिया-उल्टी, दस्त के 1800 से अधिक, वायरल फीवर, सर्दी-खांसी आदि के 1500 से अधिक, मलेरिया के 114, डेंगू के 63, टाइफाइड के 950 से अधिक, श्वसन संक्रमण व अस्थमा के 800 से अधिक, हिपेटाइटिस व पीलिया के 400 से अधिक मरीज पाए गए हैं।

बदलते तापमान के कारण समस्या : बारिश में लंबे समय तक गीले कपड़े, गंदे पानी व नमी में रहने से त्वचा रोग व फंगल इन्फेक्शन हो रहा है। त्वचा विकार में फोड़े-फुंसी, स्किन रैशेज और दाद जैसे रोगों में 40 फीसदी बढ़ोतरी हुई है। मेडिकल के त्वचा रोग विभाग में हर रोज औसत 80 और मेयो के त्वचा रोग विभाग में हर रोज औसत 60 मरीज बारिश से होने वाले त्वचा रोग के मरीज आ रहे हैं। दूषित जल, बाहरी खानपान, असंतुलित आहार के कारण डायरिया, उल्टी-दस्त, टायफॉइड, और पीलिया के मामलों में वृद्धि हो रही है। नमी और तापमान में उतार-चढ़ाव के कारण वायरल फीवर, सर्दी-खांसी, और श्वसन संक्रमण की समस्या बढ़ रही है। मेडिकल में 300 से अधिक व मेयो की ओपीडी में 200 से अधिक मरीज वायरल पीड़ित आ रहे हैं। सामान्य के मुकाबले यह संख्या 20 फीसदी से अधिक बताई गई है।

Created On :   12 July 2025 2:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story