आदित्य ठाकरे बोले- कोल वाशरीज में बड़ा घोटाला, प्रदूषण पर नियंत्रण नहीं

आदित्य ठाकरे बोले- कोल वाशरीज में बड़ा घोटाला, प्रदूषण पर नियंत्रण नहीं
  • ऊर्जा प्रकल्पों की राख से प्रभावित क्षेत्रों का जायजा
  • नए प्रकल्प बढ़ा सकते हैं प्रदूषण
  • उपाय योजना पर जोर देना जरूरी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। विदर्भ में पर्यावरण संकट का जिक्र करते हुए पूर्व पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने कहा है कि कोल वाशरीज में बड़ा घोटाला हो रहा है। प्रदूषण नियंत्रण के लिए उपाय योजना नहीं की जा रही है। उन्होेंने यह भी कहा-कोराडी में 660 मेगावॉट के दो ऊर्जा प्रकल्प लाने की तैयारी सुनी जा रही है। सवाल है कि सरकार यहां के नागरिकों का जीवन संकट में डालना तो नहीं चाह रही है।

घोटाले भी सामने आ रहे हैं : ऊर्जा प्रकल्पों की राख से प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने आए ठाकरे ने संवाद माध्यम के प्रतिनिधियाें से चर्चा की। उन्होंने कहा-विदर्भ में कोल वाशरीज बढ़ रही है, लेकिन घोटाले भी सामने आ रहे हैं। कोराडी-खापरखेडा औष्णिक विद्युत केंद्र के कारण वायु प्रदूषण बढ़ रहा है। नांदगांव-वारेगांव में फिर से राख भंडारण शुरू हुआ है। ठाकरे ने कहा-पर्यारवरण मंत्री पद पर रहते हुए मैंने कोल वाशरीज के घोटाले पर नियंत्रण का प्रयास किया था। महाविकास आघाड़ी सरकार ने अजनी वन प्रकल्प को स्थगित किया था, लेकिन अब मल्टी मॉडल स्टेशन के नाम पर वन को बर्बाद किया जाएगा। राज्य में अलग-अलग क्षेत्र में 6 औष्णिक िवद्युत निर्माण यूनिट बंद कर कोराडी में 660 मेगावाट के दो नए प्रकल्प लाए जा रहे हैं। औष्णिक विद्युत निर्माण यूनिट बंद होने से संबंधित क्षेत्रों में रोजगार की समस्या होगी। कोराडी क्षेत्र में पहले से ही प्रदूषण है। नए प्रकल्पों से नागरिकों की परेशानी बढ़ेगी। निजी कंपनी के माध्यम से विद्युत निर्माण प्रकल्प मेें आवश्यक मशीनरी की व्यवस्था की जाती है, लेकिन महानिर्मिति की ओर से प्रदूषण नियंत्रण की उपाय योजना नहीं की जा रही है।

विरोधियों पर दबाव : राकांपा के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील से ईडी की पूछताछ के मामले पर ठाकरे ने कहा कि विरोधियों पर दबाव के लिए केंद्र सरकार इस तरह के कार्य कर रही है। सरकार के विरोधियों को ईडी की नोटिस दी जाती है। केंद्र व राज्य सरकार हुकूमशाही की ओर बढ़ रही है। महाविकास आघाड़ी के नेताओं के चुनावी गठबंधन संबंधी वक्तव्यों पर ठाकरे ने कहा कि यह आघाड़ी के वरिष्ठ नेताओं का विषय है। वे ही गठबंधन के बारे में कोई निर्णय लेंगे।

कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत : विमानतल पर आगमन पर जिला शिवसेना की ओर से आदित्य ठाकरे का स्वागत किया गया। उनके साथ विधानपरिषद के नेता प्रतिपक्ष अंबादास दानवे भी थे। स्वागत करने वालों में पूर्व सांसद प्रकाश जाधव, शिवसेना उद्धव गुट के महानगर प्रमुख प्रमोद मानमोड़े, महानगर प्रमुख किशोर कुमेरिया, शहर प्रमुख िनतीन तिवारी, दीपक कापसे, रामटेक विधानसभा संगठक विशाल बरबटे, सतीश हरडे, हर्षल काकडे, शरद सरोदे,मुन्ना तिवारी, प्रीतम कापसे, शशिधर तिवारी, आशीष हाडगे सहित अन्य कार्यकर्ता थे।

आदित्य ठाकरे ने प्रकल्प प्रभावितों से की सीधी बात
पूर्व पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने नागपुर व नांदगांव में प्रकल्प ग्रस्तों से संवाद साधा। अजनी वन परिसर में हजारों पेड़ नष्ट किए जाने व कोराडी ऊर्जा प्रकल्प से प्रदूषण के विषय को उन्होंने विधानसभा में उठाने का आश्वासन दिया। सोमवार को शहर आगमन के बाद आदित्य ने होटल रेडिसन ब्लू में पर्यावरण प्रेमियों से चर्चा की। सेंटर फॉर सस्टनेबल डेवलपमंेट संस्था की लीना बुधे, अनुसया काले छबरणी, कुणाल मौर्य, प्राची महुरकर, श्रीकांत देशपांडे ने विविध जानकारियां साझा की। बाद में आदित्य ने खापरखेडा के पास नांदगांव एश पांड अर्थात राख तालाब परिसर का जायजा लिया। राख प्रभावित खेतों के किसानों से संवाद साधा। खेती की जमीन को नुकसान का जायजा लिया। वराडा में गुप्ता कोल वाशरीज प्रभावित क्षेत्र का भी निरीक्षण किया।

Created On :   23 May 2023 12:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story