पीकेवी की जमीन पर कब्जा करने वालों को नोटिस

अतिक्रमण कर बना रखे हैं बड़े-बड़े रेस्टारेंट

डिजिटल डेस्क, नागपुर। रामदासपेठ स्थित काचीपुरा में पंजाबराव कृषि विद्यापीठ की जगह पर अनेक लोगों ने अतिक्रमण कर अनधिकृत निर्माणकार्य कर रखा है। अतिक्रमण कर बड़े-बड़े रेस्टॉरेंट और लॉन डालकर हर महीने लाखों-करोड़ों का व्यवसाय किया जा रहा है। इसे लेकर अनेक लोगों ने मनपा में आपत्तियां दर्ज की हैं। कोर्ट में भी मामले विचाराधीन है। अब बारी-बारी से मनपा एक-एक को नोटिस जारी कर अतिक्रमणकारियों को जगह खाली करने और अनधिकृत निर्माणकार्य हटाने का आदेश दे रही है। हाल में साई वाटिक लॉन को नोटिस जारी कर 5 सप्ताह में अनधिकृत निर्माणकार्य रोककर उसे निकालने को कहा है।

गैरकानूनी निर्माणकार्य तोड़ें : साई वाटिका लॉन के विजय तालेवार को नोटिस जारी कर मनपा ने कहा कि 4 मई को मौका मुआयना करने पर पता चला कि आवश्यक अनुमति बिना अनधिकृत व गैरकानूनी निर्माणकार्य शुरू किया है। यह नोटिस मिलने की तारिख से पांच सप्ताह के अंदर अनधिकृत व गैरकानूनी निर्माणकार्य तोड़ें और अनधिकृत उपयोग रोकें। तय अवधि में कार्यवाही नहीं करने पर उक्त अधिनियम अनुसार कानूनी कार्रवाई के लिए आप पात्र रहेंगे। उक्त अवधि के बाद आपकी जिम्मेदारी और खर्च पर आदेश का क्रियान्वयन मनपा द्वारा की जाएगी। संबंधित पुलिस स्टेशन में फौजदारी प्रकरण भी दर्ज किया जाएगा। मनपा ने विजय तालेवार को 5 सप्ताह में 728 स्के.मीटर का अवैध निर्माणकार्य तोड़ने का आदेश दिया है।


Created On :   17 May 2023 11:58 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story