- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- बेटी ने सुपारी देकर कराई थी पिता की...
बेटी ने सुपारी देकर कराई थी पिता की हत्या
- पिता की हरकतों से परेशान थी मां-बेटी
- नागपुर ताजबाग के युवकों को दी थी 5 लाख की सुपारी
डिजिटल डेस्क, संवाददाता, भिवापुर(नागपुर)। नागपुर के दिघोरी निवासी व पेट्रोल पंप संचालक दिलीप सोनटक्के हत्याकांड में बेटी द्वारा पिता की हत्या की सुपारी देने का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। हत्या के आरोप में भिवापुर पुलिस ने दिलीप की बेटी प्रिया किशोर माहुरतले सोनटक्के (35), सर्वेश नगर, नागपुर निवासी को गिरफ्तार किया है। प्रिया को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने उसे दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। इस प्रकरण में मुख्य आरोपी शेख अफरोज उर्फ इमरान मौलाना शेख हनीफ (33), बड़ा ताजबाग, मो. वसीम उर्फ सोनू लाल मो. अंसारी (28), खरबी (मूल निवासी झारखंड़) और शेख जुबेर शेख कयूम (25), बड़ा ताजबाग निवासी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
5 लाख में दी थी सुपारी
दिलीप सोनटक्के के कुछ महिलाओं से अवैध संबंध थे, इससे घरेलू वातावरण खराब हो गया था। शराब का आदी दिलीप पत्नी और बेटी से मारपीट करता था। पत्नी व बेटी को डर सताने लगा था कि, कहीं दिलीप उन्हें ही न मार दे। इस मुसीबत से छुटकारा पाने के लिए प्रिया ने शेख अफरोज से संपर्क कर उसे 5 लाख की सुपारी दी। पैसा हत्या के बाद देने की बात हुई थी। आरोपी शेख अफरोज ने दो साथियों के साथ घटना को अंजाम दिया। प्रिया ने ही योजनाबद्ध तरीके से यह साजिश रची थी, यह बात जांच में सामने आई है। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संदीप पखाले के मार्गदर्शन में मामले की जांच शुरू है। ग्रामीण क्राइम ब्रांच पुलिस के निरीक्षक ओमप्रकाश काेकाटे के नेतृत्व में भिवापुर के थानेदार जयपालसिंग गिरासे, सहायक पुलिस निरीक्षक शरद भस्मे व अन्य कर्मियों ने कार्रवाई की।
Created On :   24 May 2023 12:29 PM IST