- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- दिन में चढ़ा पारा, शाम को बादलों ने...
दिन में चढ़ा पारा, शाम को बादलों ने घेरा
डिजिटल डेस्क, नागपुर। बुधवार को दिन भर गर्मी और तेज धूप से हलाकान शहरवासियों को शाम में बूंदाबांदी ने राहत दी। शहर के अनेक इलाकों में हल्की बूंदाबांदी, जबकि कुछ जगह बारिश भी हुई। इसने कुछ हद तक गर्मी से राहत पहुंचाई। हालांकि बूंदाबांदी के साथ गर्म हवाएं भी चलीं। फिलहाल अगले दो दिन इसी तरह का मौसम बने रहने का अनुमान है। हल्के बादल छाए रहेंगे। अधिकतम तापमान भी 42 डिग्री सेल्सिअस के आसपास बना रहेगा। बुधवार को नागपुर का अधिकतम तापमान 41.8 और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस रहा।
राहत के आसार
पिछले एक सप्ताह से पारा 43-44 डिग्री के आसपास बना रहा। लोग गर्मी से परेशान दिखे। ऐसे में बंद बड़े कूलर और एसी फिर शुरू हो गए। दोपहर को सड़कों पर सन्नाटे जैसी स्थिति रही। तापमान में आए अचानक उछाल से लोगों ने सतर्कता के तौर पर अनेक उपाय भी शुरू कर दिए। फिलहाल अगले कुछ दिन तेज धूप से राहत के आसार हैं। हालांकि तापमान 42 डिग्री के आसपास बना रहेगा।
Created On :   18 May 2023 11:57 AM IST