- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- बाइक चोरी करने वाले गिरोह का...
बाइक चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश
डिजिटल डेस्क, नागपुर। शौक पूरा करने के लिए बाइक चुराने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के तीन सदस्यों को कलमना पुलिस ने धरदबोचा। गिरोह का मुखिया अब्दुल रहमान उर्फ रम्मू, शांति नगर निवासी इनमें शामिल है। अब्दुल रहमान के दो नाबालिग साथियों को हिरासत में लिया गया है। तीनों से पुलिस ने 6 दोपहिया वाहन सहित 1.60 लाख का माल जब्त किया है।
नाबालिग की निशानदेही पर मुखिया पकड़ाया : पुलिस के अनुसार बेले नगर, जूना कामठी रोड, कलमना निवासी देवीदास टिपले ने 30 जनवरी को स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (एम.एच.-31-डी.एल.-9311) चोरी होने की शिकायत कलमना थाने में की थी। टिपले बाइक का हैंडल लॉक कर कलमना मार्केट में गए थे, जिसे अज्ञात चोर चुरा ले गया। गश्त के दौरान पुलिस ने एक नाबालिग (विधि संघर्षग्रस्त बालक) को आरटीओ कार्यालय के पास रोका। पूछताछ में उसने बाइक चोरी की होने की जानकारी दी। पश्चात पुलिस ने उसकी निशानदेही पर एक नाबालिग साथी व मुख्य आरोपी अब्दुल रहमान को पकड़ा। तीनों ने कलमना मार्केट से उक्त नंबर की बाइक चुराने की बात स्वीकार की। इन तीनों ने कलमना, जूनी कामठी, यशोधरा नगर, कोराडी व शांति नगर इलाके से कुल 6 दोपहिया वाहन चुराने की बात स्वीकार की। इस प्रकरण में आरोपियों की संख्या बढ़ सकती है।
Created On :   23 May 2023 1:42 PM IST