क्रिकेट सट्टा अड्डे पर पुलिस का छापा, बुकी गिरफ्तार

क्रिकेट सट्टा अड्डे पर पुलिस का छापा, बुकी गिरफ्तार
  • फरार आरोपियों को तलाश रही पुलिस
  • गुप्त सूचना पर कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, नागपुर। क्रिकेट मैच की सट्टे की खायवाली करने वाले एक बुकी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बुकी का नाम प्रवीण गोपीचंद लुटे (39) तुलसीबाग रोड कोतवाली निवासी है। फरार क्रिकेट बुकी परेश सारवाणी वर्धमान नगर, लकडगंज निवासी की पुलिस तलाश कर रही है।

गुप्त सूचना मिली थी : पुलिस के अनुसार अपराध शाखा पुलिस की यूनिट-3 को गत 24 मई की रात करीब 9.45 बजे आईपीएल के टी-20 मुंबई-लखनऊ की मैच पर फोन से पैसे की हार-जीत का सट्टा लगाने की सूचना मिली। पुलिस ने कार्रवाई कर लागवाड़ी-खायवाली करने वाले सटोरिए व बुकी प्रवीण गोपीचंद लुटे को गिरफ्तार किया। यह बुकी प्लाॅट नं. 436, गरोबा मैदान, समाधान गार्डन के पास क्रिकेट सट्टा अड्डा चला रहा था। इसके फरार साथी परेश सारवाणी की तलाश पुलिस कर रही है। क्रिकेट सट्टा अड्डा जिस मकान में चल रहा था, उसे पुलिस ने क्यों छोड़ दिया, इसे लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं।

लकड़गंज पुलिस के हवाले किया : प्रवीण फरार आरोपी परेश से फोन पर सट्टे पर खायवाली करते हुए पकड़ा गया। प्रवीण से मल्टी मॉडल सिस्टम, 5 मोबाइल फोन, टीवी, सेटटाॅप बाॅक्स, डोंगल, चार्जर, कागज की चिट्ठी, नकद 2500 रुपए सहित करीब 51,510 रुपए का माल जब्त किया गया है। आरोपी पर लकड़गंज थाने में धारा 4, 5 के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपी को यूनिट-3 ने लकड़गंज पुलिस के हवाले कर दिया है।

Created On :   26 May 2023 4:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story