पीएम किसान सम्मान योजना में 5076 ने करवाया पंजीयन

पीएम किसान सम्मान योजना में 5076 ने करवाया पंजीयन
5 हजार 76 लाभार्थियों ने किया आनलाइन आवेदन

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। किसानों को आर्थिक मदद करने केंद्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री किसान सन्मान योजना पिछले पांच वर्षों से शुरू की गई है। इस योजना के तहत बल्लारपुर तहसील में 5 हजार 76 लाभार्थियों ने लाभ लेने आनलाइन आवेदन किया है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की घोषणा के बाद बल्लारपुर तहसील के किसानों ने इस योजना का लाभ लेना शुरू किया है। यह योजना केंद्र सरकार ने 2019 शुरू की तब तहसील में काफी कम लाभार्थी थे। लेकिन इस योजना की जानकारी तहसील कार्यालय के माध्यम से लोगों को मिली तब से तहसील के किसानों ने पंजीयन शुरू किया है।

वर्तमान स्थिति में इस योजना का लाभ लेने 5 हजार 76 लाभार्थियों ने ऑनलाइन आवेदन तहसील कार्यालय में किया है। इस योजना अंतर्गत किसानों को प्रतिवर्ष छह हजार रुपए की आर्थिक सहायता तीन किश्तों में दी जाती। उसी प्रकार बल्लारपुर तहसील के 6 हजार 76 लाभार्थी किसानों को 13 वें किश्त अनुसार एक वर्ष में 30 करोड़ 45 लाख आर्थिक सहायता मिलने की संभावना है। इस योजना से किसानों को मदद मिलेगी। बल्लारपुर तहसील में 7 हजार 868 किसान हैं। इसमें सघन किसानों को छोड़, अल्प 2 हजार 265, अत्यल्प 2 हजार 695, अनुसूचित जाति 834 व अनुसूचित जनजाति 880 ऐसे 6 हजार 674 किसान हैं। लेकिन 5 हजार 76 किसान इस योजना में लाभार्थी रहने से इस योजना की जानकारी सभी किसानों तक पहुंचाने का काम तहसील कार्यालय कर रहा है।

लाभ लेने के लिए सामने आएं किसान
प्रधानमंत्री किसान सन्मान निधि योजना आयकर अदा करने वाले सघन किसान को छोड़ अन्य किसान परिवार के एक व्यक्ति इस योजना का लाभ उठा सकते। इसका लाभ लेने सभी किसानों सामने आना चाहिए।महेंद्र फुलझेले, नायब तहसीलदार बल्लारपु

Created On :   20 May 2023 6:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story