मनपा दल लौटते ही दुकानों पर चस्पा नोटिस फाड़ दिये

मनपा दल लौटते ही दुकानों पर चस्पा नोटिस फाड़ दिये
  • जर्जर हो चुकी है इमारत
  • कार्रवाई का लोगों पर कोई असर नहीं

डिजिटल डेस्क, अमरावती। मई माह आधे से ज्यादा बीत चुका है और जून अंत में मानसून सक्रिय होता है। इस कारण पुलिस आयुक्त ने मनपा को शहर की जर्जर इमारतों पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। किंतु मनपा के अधिकारियों ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश रहते हुए भी राजनीतिक दबाव में राजकमल चौराहे पर स्थित जर्जर खापर्डे बाड़े को खाली कर इन दुकानों पर नोटिस चिपकाए। मनपा का दल वहां से लौटते ही यह नोटिस फाड़ दिए।

हालाकि मनपा की ओर से नियम के अनुसार किसी भी इमारत को खाली से पहले संबंधित महावितरण कंपनी को नोटिस देकर वहां की विद्युत आपूर्ति खंडित करना जरुरी है। किंतु मनपा ने खापर्डेबाडे को खाली करते समय महावितरण के राजकमल स्थित महावितरण कार्यालय को नोटिस तक नहीं दी थी। हालाकि इस जर्जर इमारत से मात्र 300 मीटर की दूरी पर यानी राजलक्ष्मी थिएटर को लगकर महावितरण का उपकेंद्र है। मनपा ने इस बाडे़ के किराएदारों से इमारत खाली करते समय वहां पर एक नोटिस लगाई थी। वह नोटिस इस तरह थी कि यह इमारत अति जर्जर घोषित की गई है और 18 मई को मनपा, अमरावती द्वारा इसे खाली करवाया जाएगा। जिससे इस अतिजर्जर इमारत को इसके बाद कोई भी निवासी अथवा वाणिज्य के लिए इस्तेमाल न करें। इस्तेमाल करने पर संबंधित व्यक्ति जिम्मेदार हेगा। इस नोटिस पर पदनिर्देशित अधिकारी तथा मध्य जोन नं-2 राजापेठ के उपअभियंता प्रमोद इंगोले के हस्ताक्षर भी थे।

Created On :   20 May 2023 6:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story