एक वर्ष पूर्व लव मैरिज किए दंपति का शव डैम में मिला

एक वर्ष पूर्व लव मैरिज किए दंपति का शव डैम में मिला
  • घर से निकले थे किराना लाने
  • डैम के पास मिली बाइक

डिजिटल डेस्क, परतवाडा(अमरावती)। अचलपुर तहसील के वझ्झर गांव के निकट सापन जलाशय से छोड़े जानेवाले पानी के प्रवाह में पति-पत्नी के शव पाए जाने से परिसर में सनसनी मच गई। दोनों दाेपहिया से घटनास्थल पर पहुंचे थे। मृतकों में चिखलदरा तहसील के चिचखेडा निवासी विक्की मंगलादास बारवे (32) व उसकी पत्नी तुलसी विक्की बारवे (21) शामिल0 है।

जानकारी के अनुसार चिखलदरा तहसील के चिचखेडा गांव की तुलसी व विक्की का प्रेमविवाह 11 माह पहले हुआ था। विक्की बारवे के पिता का दो वर्ष पहले ही पैरालिसिस के चलते निधन हुआ था। जबकि बारवे के परिवार में एक छोटा भाई और मां हंै। बताया गया है कि 17 मई को दोनों परतवाड़ा में किराना लाने के लिए जाने की बात कहकर घर से निकले थे। किंतु शाम होने पर भी वे घर नहीं लौटने से परिजनों ने विक्की के मोबाईल पर फोन किया। किंतु उससे संपर्क नहीं हो पाया। अन्यत्र फोन पर जानकारी ली। तब पता चला कि वझ्झर जलाशय के पहले एक पल्सर गाड़ी खड़ी है। जिससे गुरुवार को सुबह बारवे के परिजन सापन जलाशय के पास गए तब उन्हें पानी में दोनों के शव तैरते दिखाई दिए। घटना की जानकारी परतवाडा पुलिस को दी गई। पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए अचलपुर उपजिला अस्पताल में भेजा।

Created On :   19 May 2023 3:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story