- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- रास्ते में रोककर युवती से छेड़छाड़,...
रास्ते में रोककर युवती से छेड़छाड़, दो युवक गिरफ्तार
By - Bhaskar Hindi |24 May 2023 1:23 PM IST
साइकिल से जा रही युवती को जबर्दस्ती रोका
डिजिटल डेस्क, नागपुर। पीछा कर युवती से छेड़छाड़ करने के मामले में इमामवाड़ा पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। उन्हें मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया। पीड़ित 19 वर्षीय युवती है। आरोपी टीनू राकेश हिरावनी (20) और अक्षय प्रभाकर वाघमारे (28), दोनों इमामवाड़ा निवासी है। 21 मई को दोपहर में युवती साइकिल से काम पर जा रही थी। युवकों ने उसका पीछा किया और बीच रास्ते में उसे रोककर जबरन उससे बात करने का प्रयास किया। आरोपियों को नजरअंदाज करने पर उन्होंने उस पर छींटाकशी की।
Created On :   24 May 2023 1:23 PM IST
Next Story