- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- कुरूलकर प्रकरण में नागपुर कनेक्शन
कुरूलकर प्रकरण में नागपुर कनेक्शन
डिजिटल डेस्क, नागपुर। डीआरडीओ के निलंबित निदेशक के मोबाइल में मूलत: नागपुर निवासी व्यक्ति का मोबाइल नंबर पाया गया है। वह बंगलुरू में हवाई दल में कार्यरत है। घटना का कहीं नागपुर कनेक्शन तो नहीं है, यह कयास लगाया जा रहा है।
हनी ट्रैप में फंसे डीआरडीओ के निलंबित वैज्ञानिक एवं निदेशक प्रदीप कुरुलकर महाराष्ट्र एटीएस की गिरफ्त में हैं। उन पर देश की सुरक्षा से जुड़ी खुफिया जानकारी लीक करने का आरोप है। एटीएस कुरुलकर से पूछताछ कर रही है। छानबीन के दौरान कुरुलकर के मोबाइल में नागपुर के शांति नगर निवासी निखिल शेंडे का मोबाइल पाया गया है। मोबाइल में यह संदेश है कि निखिल ने उसका मोबाइल ब्लाॅक क्यों किया है।, इसे लेकर निखिल से पूछताछ की गई है। वर्तमान में निखिल बंगलुरु हवाई दल मंे कार्यरत है। उसकी मां और चाचा शांति नगर मंे रहते हैं। उनका कहना है कि इस मामले का निखिल का कोई लेना देना नहीं है, लेकिन शक के आधार पर उसे पूछताछ के लिए बुलाया गया था। बाद में उसे छोड़ भी दिया गया है। निखिल पर लगे आरोपों को उसकी मां और चाचा ने सिरे से खारिज किया है।
Created On :   19 May 2023 11:52 AM IST