- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- शादी समारोह से लाखों के आभूषण कर...
शादी समारोह से लाखों के आभूषण कर दिए पार
डिजिटल डेस्क, नागपुर। शादी समारोह से दूल्हे के दो बहनोें के आभूषण चोरी हो गए। किसी ने लाखों रुपए के आभूषणों पर हाथ साफ किया है। घटित वाकये से शादी में हड़कंप मचा रहा। इस बीच नई कामठी थाने में मंगलवार की रात प्रकरण दर्ज किया गया है, लेकिन आरोपी का सुराग मिलना बाकी है। आरोपी की तलाशी में फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
भवानी नगर पारड़ी निवासी पुजा धनराज शाहू (25) नामक महिला के भाई की मंगलवार की रात कामठी रोड स्थित राज रॉयल लॉन व सभागृह में शादी थी। शादी समारोह के दौरान पूजा ने खुद के और बहन के हीरे जड़ित सोने व चांदी के आभूषण गुलाबी रंग के बैग में रखे थे। समारोह में मेहमानों की भीड़ देखकर किसी ने पूजा की बैग चोरी कर लिया। जिसमें दोनों बहनों के आभूषणों के अलावा मोबाइल, एटीएम कार्ड व नकद रकम भी थी। घटित प्रकरण से कुल 8 लाख 37 हजार रुपए के माल पर हाथ साफ किया गया है। घटित वाकये से मौजूद मेहमानों में हड़कंप मचा रहा। इस बीच मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना िमलते ही उपनिरीक्षक रासकर सह दल-बल मौके पर पहुंची। प्रकरण दर्ज किया गया। आरोपी का सुराग मिलना बाकी है। उसकी तलाश में फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
Created On :   18 May 2023 1:43 PM IST