रावत पर फायरिंग के लिए इस्तेमाल की गई पिस्तौल और कार जब्त

रावत पर फायरिंग के लिए इस्तेमाल की गई पिस्तौल और कार जब्त
  • कार से उतरे बुरखाधारियों ने किया था फायरिंग
  • बांह को छूकर निकली थी गोली, बाल-बाल बची जान

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। सीडीसीसी बैंक अध्यक्ष संतोषसिंह रावत पर फायरिंग के लिए उपयोग की गई पिस्तौल और कार को पुलिस ने मूल से जब्त कर लिया है। पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि फायरिंग के लिए उपयोग की गई पिस्तौल देसी बनावट की है। 11 मई की रात 9.30 बजे रावत मूल के सीडीसीसी बैंक से बाहर निकले थे कि एक कार से उतरे बुरखाधारी ने उन पर फायरिंग कर दी। गोली उनके बाह को छूकर निकल गई।

इस घटना के 10 दिन बाद भी किसी की गिरफ्तारी न होने पर कांग्रेस के पूर्व मंत्री विजय वडेट्टीवार ने चेतावनी दी कि रावत के हमलावरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार नहीं किया तो जिले भर में आंदोलन करेंगे। उनकी चेतावनी के बाद पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच गडचांदूर के एसडीपीओ सुशीलकुमार नायक को सौंपी और उन्होंने चंद्रपुर निवासी राजवीर कुंवरलाल यादव (36) व अमर कुंवरलाल यादव (29) को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किये जाने पर 5 दिनों के पीसीआर में भेज दिया है। पूछताछ और बयान के आधार पर गुरुवार को पुलिस ने मूल से फायरिंग के लिए उपयोग की गई पिस्टल और कार क्रं. एमएच 49 यू 6003 जब्त कर ली है। जांच कर रहे अधिकारी ने बताया कि यह कार का ओरिजनल नंबर है और जब्त की गई पिस्तौल देसी बनावट की है।

Created On :   26 May 2023 6:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story