नागपुर में 2000 रुपए के नोट बदलने की तैयारी

नागपुर में 2000 रुपए के नोट बदलने की तैयारी
700 शाखाओं में बदले जाएंगे नोट

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मंगलवार 23 मई से बैंकों की सभी शाखाओं में 2000 रुपए के नोट बदलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस बारे में रिजर्व बैंक अाॅफ इंडिया की ओर से सभी बैंकों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। नागपुर में प्राइवेट और पब्लिक सेक्टर बैंकों की लगभग 700 शाखाएं हैं, जहां नोट बदले जाएंगे। आरबीआई ने बैंकों को ग्राहकों के लिए पर्याप्त इंफ्रास्ट्रक्चर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कहा है। आरबीआई ने 19 मई को जारी आदेश में कहा था कि पहले की तरह की लोगों के लिए दो हजार रुपए के नोट बदलने की व्यवस्था होगी। बैंकों को शेडेड प्रतीक्षालय, पेयजल आदि की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। दैनिक आधार पर दो हजार रुपए के बदले गए नोट और जमा किए गए नोटों की जानकारी निर्धारित फॉर्म में भरकर रखनी होगी। 2000 रुपए के नोट 30 सितंबर तक बैंकों में जमा या बदले जा सकेंगे। एक बार में 20 हजार रुपए मूल्य के दो हजार रुपए के नोट बदले जा सकेंगे। नोट बदलने के लिए बैंकों की शाखाओं में अलग से काउंटर नहीं शुरू किए जाएंगे। बैंकों में नियमित तौर पर कामकाज होगा। रोज के बैंकिंग समय में ही नोट बदलने का काम किया जाएगा। आने वाले दिनों में बैंकों में भीड़ बढ़ने पर व्यवस्था में परिवर्तन किया जा सकता है।

Created On :   23 May 2023 12:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story