दिनदहाड़े घर में चोरी करते पकड़ी गई महिला

दिनदहाड़े घर में चोरी करते पकड़ी गई महिला
महिला के खिलाफ पहले के भी विभिन्न थानों में दर्ज हैं प्रकरण

डिजिटल डेस्क, अपराध संवाददाता, नागपुर। व्यापारी के घर में घुसकर दिनदहाड़े चोरी करते हुए महिला को पकड़ा गया है। वह शातिर चोर है। पूर्व के भी कुछ प्रकरण उसके खिलाफ विविध थानों में दर्ज हैं। गुरुवार को तहसील पुलिस ने उसे अदालत में पेश किया था।

दरवाजा खुला देखकर कमरे में घुसी

टीमकी निवासी श्याम धार्मिक (33) कपड़ा व्यापारी है। उसकी गांधीबाग में दुकान है। बुधवार की दोपहर धार्मिक परिवार के सदस्य तल मंजिल पर आराम कर रहे थे। उस दौरान ऊपरी माले के हॉल का दरवाजा खुला था, जिससे सत्यवती नारनवरे ने खुले दरवाजे से ऊपरी माले पर प्रवेश िकया और अलमारी से सोने के आभूषण चोरी िकए। घटना के दौरान िकसी काम से श्याम की पत्नी ऊपरी माले पर गई, तो आरोपी महिला को देखकर उसके मुंह से चीख निकली। हड़बड़ाहट में परिवार के सदस्य भी ऊपरी माले पर गए। महिला को चोरी करते हुए रंगेहाथ पकड़ने से पुलिस को उसकी सूचना दी गई। उपनिरीक्षक भवाल ने प्रकरण दर्ज कर उसे िगरफ्तार िकया। महिला के खिलाफ पूर्व के भी चोरी के प्रकरण जरीपटका, शांति नगर और तहसील थाने में दर्ज हैं।

Created On :   26 May 2023 5:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story