पेट्रोल पंप मालिक की चाकू घोंपकर हत्या

तीन नकाबपोश लुटेरे गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, उमरेड (नागपुर)। भिवापुर-नागभीड़ रोड स्थित पेट्रोल पंप मालिक दिलीप राजेश्वर सोनटक्के की बुधवार की सुबह बाइक पर आए तीन नकाबपोश लुटेरों ने चाकू घोंपकर हत्या कर दी तथा एक कर्मचारी को जख्मी कर दिया। लुटेरे करीब 1.34 लाख नकदी लूटकर फरार हो गए थे। वारदात के 4 घंटे बाद ग्रामीण पुलिस ने तीनों लुटेरों को धर-दबोचा।

क्या है मामला : पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भिवापुर- नागभीड़ रोड पर भारत पेट्रोल कंपनी का पाटील नामक पेट्रोल पंप है। इसके मालिक दिघोरी नागपुर निवासी दिलीप सोनटक्के हैं। 17 मई को सुबह करीब 10 से 10.15 बजे के दरमियान दिलीप सोनटक्के रात को बेचे गए ईंधन का हिसाब करते हुए पेट्रोल पंप पर कार्यालय में बैठे थे। इस दौरान एक बाइक पर तीन नकाबपोश पहुंचे। उन्होंने कार्यालय के सामने बाइक रोका। कार्यालय में घुसकर एक आरोपी ने दिलीप राजेश्वर सोनटक्के के पेट पर चाकू से सपासप वार किया। दूसरे आरोपी ने बंदूक लहराते हुए जान से मारने की धमकी दी। पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से कहा कि तुम सब लोग यहां से भाग जाओ।

आरोपियों ने वहां मौजूद राजेश्वर नान्हें नामक कर्मचारी को जख्मी कर दिया। यह देखकर बाकी कर्मचारी भाग गए। कुछ समय बाद तीनों आरोपी बाइक से उमरेड की ओर निकल गए। जाते समय कार्यालय से नकदी 1 लाख 34 हजार रुपए भी लूटकर ले गए। हमलावरों के चले जाने पर कर्मचारियों ने कार्यालय के अंदर जाकर देखा तो पेट्रोल पंप के मालिक दिलीप राजेश्वर सोनटक्के (60) दिघोरी निवासी जख्मी पड़े थे और नकदी गायब थी। अस्पताल ले जाने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। जानकारी मिलने पर भिवापुर थाने में धारा 302, 394, 397, 34 व सहधारा 3,25 के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की खोजबीन शुरू की गई।

ये हैं आरोपी : गिरफ्तार आरोपियों के नाम शेख अफरोज उर्फ इमरान मौलाना शेख हनीफ (33) बड़ा ताजबाग नागपुर, मोहम्मद वसीम उर्फ सोनू लाल मोहम्मद अंसारी (27) ग्राम मंडई लोहसिंगा, हजारीबाग (झारखंड) और शेख जुबेर शेख कयूम (25) बड़ा ताजबाग नागपुर निवासी है। आरोपी मोहम्मद वसीम नागपुर में किराए से रहता था। इस सनसनीखेज लूट का पर्दाफाश करने में ग्रामीण पुलिस कामयाब हो गई है। पुलिस ने आरोपी शेख अफरोज उर्फ इमरान मौलाना शेख हनीफ और मोहम्मद वसीम उर्फ सोनू लालमोहम्मद अंसारी को दबोच लिया। इन दोनों आरोपियों की निशानदेही पर उसके साथी शेख जुबेर शेख कयूम को नागपुर से पकड़ा गया। आरोपियों से लूट की रकम 1.34 लाख, एक जीवित कारतूस जब्त की गई।

Created On :   18 May 2023 4:38 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story