राजस्थान: सरकार बनाने के लिए कांग्रेस विधायक दल की बैठक शुरू, गहलोत या सचिन कौन होगा सीएम ?

Congress government in Rajasthan, Sachin Pilot, Ashok Gehlot
राजस्थान: सरकार बनाने के लिए कांग्रेस विधायक दल की बैठक शुरू, गहलोत या सचिन कौन होगा सीएम ?
राजस्थान: सरकार बनाने के लिए कांग्रेस विधायक दल की बैठक शुरू, गहलोत या सचिन कौन होगा सीएम ?
हाईलाइट
  • जयपुर कांग्रेस कार्यालय में विधायक दल की बैठक
  • राजस्थान में सरकार बनाने के तैयारी में कांग्रेस

डिजिटल डेस्क, जयपुर। राजस्थान में सरकार बनाने के लिए जयपुर कांग्रेस मुख्यालय में विधायक दल की बैठक शुरू हो चुकी है। बैठक राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट, अशोक गहलोत और नवनिर्वाचित विधायक शामिल हुए हैं। दोपहर दो बजे तक बैठक के बाद सीएम को लेकर चल रहा सस्पेंस हट जाएगा। राजस्थान में एक बार फिर सत्ता परिवर्तन हुआ है। राजस्थान में सरकार बनाने को लेकर कांग्रेस पार्टी में किस्सा कुर्सी का शुरू हो गया है। सियासत के इस मैदान भले ही कांग्रेस ने बाजी मार ली हो, लेकिन सीएम पद को लेकर खींचतान जारी है। राजधानी जयपुर में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हो रही है, जिसमें शामिल हुए विधायकों से उनकी लिखित राय ली जा रही है। हालांकि सीएम पद की रेस में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आगे चल रहे हैं, लेकिन इस मामले में वे कुछ भी कहने से बच रहे हैं। हालांकि सचिन पायलट और अशोक गहलोत के समर्थकों के बीच जमकर नारे बाजी देखी जा रही है। 

 

Created On :   12 Dec 2018 12:11 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story