- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- मेडिकल हास्पिटल में दवा खरीदी में...
मेडिकल हास्पिटल में दवा खरीदी में करोड़ों का घपला

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (मेडिकल) में दवा खरीदी में करोड़ों रुपए का घपला उजागर हुआ है। राजीव गांधी जीवनदायी आरोग्य योजना (रा.गां.जी.आ.यो.) के लिए दवा एवं सामग्री खरीदी में कमीशनखोरी सामने आई है। 2015 में वर्धा रोड स्थित एक निजी केमिस्ट स्टोर को रेट कांट्रैक्ट एवं मार्केट रेट पर दवा व सामग्री खरीदी का ठेका दिया गया, जबकि शासन से अनुबंध नहीं होने के बाद भी मेडिकल डीन डॉ. अभिमन्यु निसवाडे ने केमिस्ट स्टोर को पत्र जारी किया। यह आरोप जनशक्ति भ्रष्टाचार समस्या निवारण संगठन ने लगाया है। उसने राज्य लोकायुक्त के साथ ही मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, चिकित्सा शिक्षा मंत्री गिरीश महाजन से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।
25 लाख का एडवांस चेक : राजीव गांधी जीवनदायी आरोग्य योजना में खरीदी के मामले में एक शिकायत यह भी है कि श्री मेडिकल एवं जनरल स्टोर को न सिर्फ अवैध तरीके से ठेका दिया गया, बल्कि दवाओं का बकाया जाने बिना 25 लाख रुपए का एडवांस चेक भी दे दिया गया।
शासकीय प्रक्रिया का नहीं किया पालन : जानकारी के अनुसार शिकायत में कहा गया है कि 2015 के पहले मेडिकल द्वारा रा.गां.जी.आ.यो. में भर्ती मरीजों की दवाएं एवं अन्य सामग्री कांट्रैक्ट रेट पर मेडिकल के ही कंज्यूमर को-आॅपरेटिव सोसायटी के स्टोर से खरीदी जाती थी, लेकिन मेडिकल डीन डॉ. निसवाडे ने पदभार संभालने के बाद 19 सितंबर 2015 को पत्र निकाल कर दवा खरीदी अपने अधिकार क्षेत्र में कर ली। रा.गां.जी.आ.यो. के मरीजों के लिए कांट्रैक्ट रेट पर दवा एवं सामग्री खरीदने के लिए अनुबंधित व अधिकृत केमिस्ट होने के बाद भी मेडिकल डीन डॉ. निसवाडे ने श्री मेडिकल एंड जनरल स्टोर, वर्धा रोड को मार्केट रेट पर दवा खरीदी का ठेका दे दिया। इसके लिए किसी भी प्रकार की शासकीय प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया, न ही सरकार से कोई कांट्रैक्ट था। जनशक्ति भ्रष्टाचार समस्या निवारण संगठन का आरोप है कि गलत व अवैध तरीके से खरीदी कर करोड़ों रुपए की कमीशनखोरी एवं घोटाला किया गया है। शिकायत में संगठन ने मामले की जांच कर मेडिकल डीन डॉ. निसवाडे पर कार्रवाई की मांग की।

Created On :   20 Dec 2017 1:16 PM IST