किसानों की मांग पूरी नहीं की तो भूख हड़तालः हजारे

Hunger strike if we do not agree to the farmers: Hazare
किसानों की मांग पूरी नहीं की तो भूख हड़तालः हजारे
किसानों की मांग पूरी नहीं की तो भूख हड़तालः हजारे
हाईलाइट
  • कहा- तो यह मेरा अंतिम प्रदर्शन होगा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने कहा है कि यदि जनवरी के अंत तक किसानों को लेकर उनकी मांगे नहीं मानी गई तो वे भूख हड़ताल करेंगे। अपने गृह ग्राम रालेगण सिद्धी गांव में अन्ना हजारे ने पत्रकारों से कहा कि वह किसानों के लिए पिछले तीन साल से प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन सरकार ने इन मुद्दों के समाधान के लिए कोई कदम नहीं उठाया।  83 वर्षीय हजारे ने कहा, कि सरकार केवल खोखले वादे करती है, इसलिए मुझे उस पर अब कोई विश्वास नहीं है। देखते हैं सरकार मेरी मांगों पर क्या कदम उठाती है। उन्होंने एक महीने का समय मांगा है और मैंने उन्हें जनवरी अंत तक का समय दिया है। अगर मेरी मांगे पूरी नहीं हुई, मैं फिर भूख हड़ताल करूंगा। यह मेरा आखिरी प्रदर्शन होगा।

अन्ना हजारे ने 14 दिसम्बर को केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर को पत्र लिखकर चेतावनी दी थी कि एम. एस. स्वामीनाथन समिति की अनुशंसाओं को लागू करने और कृषि लागत एवं मूल्य आयोग (सीएसीपी) को स्वायत्तता प्रदान करने संबंधी उनकी मांगों को स्वीकार नहीं किया गया तो वह भूख हड़ताल करेंगे। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं महाराष्ट्र विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष हरिभाऊ बागडे ने हाल ही में हजारे से मुलाकात भी की थी और उन्हें केन्द्र द्वारा लाए गए तीन नए कृषि कानूनों के बारे में अवगत कराया था। हजारे ने केन्द्र सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग को लेकर आठ दिसम्बर को किसान संगठनों के भारत बंद के समर्थन में उपवास रखा था।

 

 

Created On :   28 Dec 2020 8:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story