जजपा में बगावत: विधायक रामकुमार गौतम ने दिया राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा

Jjp mla ramkumar gautam resigns from national vice president post
जजपा में बगावत: विधायक रामकुमार गौतम ने दिया राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा
जजपा में बगावत: विधायक रामकुमार गौतम ने दिया राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा

डिजिटल डेस्क, हिसार। हरियाणा में सरकार बने अभी दो महीने भी नहीं हुए और बगावत शुरू हो गई है। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला से उनके ही एमएलए ने नाराज होकर इस्तीफा दे दिया है। नारनौंद से जजपा विधायक रामकुमार गौतम ने पार्टी के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। गौतम ने दुष्यंत चौटाला पर निशाना भी साधा है। 

उन्होंने कहा कि मुझे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाए रखा, लेकिन सिर्फ क्षेत्रीय स्तर तक ही। जिन दिन विधायक पद छोडूंगा पार्टी से भी इस्तीफा दे दूंगा। उन्होंने कहा, "दुष्यंत को उपमुख्यमंत्री हमने ही बनाया है। हम 9 विधायकों के सहयोग से दुष्यंत डिप्टी सीएम बने हैं।" गौतम ने कहा कि लोकसभा चुनाव में दुष्यंत हार गए थे। अब हमारे सहयोग से ही विधानसभा चुनाव जीते है। 

उन्होंने कहा कि मैं जजपा के संस्थापकों में शामिल हूं, पार्टी नहीं छोडूंगा। अभी ऐसी कोई स्थिति नहीं आई कि छोड़ने के बारे में विचार करूं। जनता ने मुझे चुना है, उनकी भलाई के लिए काम करता रहूंगा। गौतम ने कहा, मुझे मंत्री बनने का दुख नहीं है, लेकिन दुख इस बात का है कि मुझे किसी ने बताया कि इन लोगों ने गुरुग्राम के एक मॉल में मिलकर समझौता कर लिया। रामकुमार ने बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि रणजीत का अपना स्थान है। वह काबिल और पढ़ा-लिखा है। 
 

Created On :   26 Dec 2019 4:43 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story