Temple reopening: महाराष्ट्र में मंदिर खोलने पर संग्राम, राज्यपाल की चिट्ठी पर उद्धव ठाकरे ने कहा- मुझे हिन्दुत्व पर आपसे सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं

Maharashtra governor  and CM Uddhav Thackeray on war path on Temple reopening
Temple reopening: महाराष्ट्र में मंदिर खोलने पर संग्राम, राज्यपाल की चिट्ठी पर उद्धव ठाकरे ने कहा- मुझे हिन्दुत्व पर आपसे सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं
Temple reopening: महाराष्ट्र में मंदिर खोलने पर संग्राम, राज्यपाल की चिट्ठी पर उद्धव ठाकरे ने कहा- मुझे हिन्दुत्व पर आपसे सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं
हाईलाइट
  • उद्धव ठाकरे ने कहा
  • मुझे हिन्दुत्व पर आपसे सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं
  • राज्‍यपाल भगत सिंह कोश्‍यारी की चिट्ठी का सीएम उद्धव ठाकरे ने जवाब दिया

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना की वजह से बंद पड़े धर्मस्‍थलों को खुलवाने के लिए राज्‍यपाल भगत सिंह कोश्‍यारी की चिट्ठी का सीएम उद्धव ठाकरे ने जवाब दिया है।  उद्धव ठाकरे ने कहा, मुझे हिन्दुत्व पर आपसे सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है। दरअसल, राज्यपाल ने उद्धव ठाकरे पर तंज कसा था कि आप अचनाक सेक्युलर कैसे हो गए? जबकि आप इस शब्द से नफरत करते थे। वहीं उद्धव ठाकरे ने ये भी कहा कि धार्मिक स्थलों को खोलने को लेकर सरकार विचार कर रही है, लेकिन जैसे एकदम से लॉकडाउन करना गलत कदम था, वैसे एकदम से सब अनलॉक करना भी गलत होगा। उधर, सैकड़ों बीजेपी कार्यकर्ता मंगलवार को सिद्धिविनायक मंदिर के बाहर पहुंचे और मंदिर खुलवाने के लिए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।

शरद पवार ने मोदी से की शिकायत
राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने राज्यपाल कोश्यारी की भूमिका को संविधान के खिलाफ बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख कर शिकायत की है। पीएम को लिखे पत्र में पावर ने कहा कि कोरोना के कारण धार्मिक स्थल न खोले जाने पर सेक्युलर कह मुख्यमंत्री की अवहेलना करना सही है क्या? पवार ने कहा कि राज्यपाल के पत्र की भाषा से मुझे आश्चर्य हुआ है। यह पत्र मीडिया के पास भी पहुंच गया। 

क्या कहा था राज्यपाल कोश्यारी ने अपनी चिट्ठी में?
राज्यपाल ने कहा, "आपने 1 जून को अपने टीवी संदेश में कहा था कि राज्‍य में जून के पहले सप्‍ताह से "पुनश्‍च हरिओम मिशन" शुरू हो जाएगा। आपने यह भी कहा था कि उस दिन से "लॉकडाउन" शब्‍द डस्‍टबिन में चला जाएगा। आपके शब्‍दों से लंबे लॉकडाउन से परेशान जनता के मन में आशा जगी।" राज्यपाल ने कहा था, "दुर्भाग्‍य है कि उस मशहूर ऐलान के चार महीने बाद भी आपने एक बार फिर पूजा स्‍थलों पर लगा बैन बढ़ा दिया है। 

Image

यह विडंबना है कि एक तरफ सरकार ने बार, रेस्टोरेंट ओर समुद्री बीच खोल दिए हैं वहीं दूसरी तरफ देवी-देवता लॉकडाउन में रहने को अभिशप्‍त हैं। आप हिंदुत्‍व के सशक्‍त पैरोकार रहे हैं। मुख्‍यमंत्री बनने के बाद अयोध्‍या जाकर आपने श्रीराम के प्रति अपने समर्पण को सार्वजनिक किया। आप अषाढ़ी एकादशी को पंढरपुर के विट्ठल रुक्मिणी मंदिर गए और पूजा की। उन्होंने उद्धव ठाकरे पर तंज कसा और कहा "क्या आपको कोई दैवीय प्रेरणा मिल रही है कि आप मंदिर नहीं खोल रहे हैं। आप अचानक सेक्युलर कैसे हो गए। पहले तो आप इस शब्द से ही नफरत करते थे।"

हिंदुत्व हमारा प्राणः संजय राऊत
शिवसेना सांसद संजय राऊत ने कहा कि पार्टी ने हिंदुत्व को कभी नकारा नहीं है। शिवसेना हिंदुत्व को न कभी भूला और न ही कभी भूलेगी। हिंदुत्व शिवसेना का प्राण और आत्मा है। हमें हिंदुत्व का पाठ पढ़ाने की जरूरत नहीं है। राऊत ने कहा कि शिवसेना के हिंदुत्व पर सवाल उठाने वाले आत्मनिर्भर होकर आत्म परीक्षण करें कि वे लोग हिंदुत्व का पालन कितना करते हैं ? राज्य में सरकार संविधान का पालन करते हुए चलाई जा रही है। राऊत ने कहा कि मुख्यमंत्री ने ठाकरी भाषा में राज्यपाल को जो जबाव दिया है वह ऐतिहासिक दस्तावेज है। मुख्यमंत्री के काम में हस्तक्षेप करने वाले राजभवन को विन्रम भाषा में कैसे जवाब दिया जाता है, इसका आदर्श मुख्यमंत्री ने पेश किया है।

क्या कहा राकांपा प्रदेश प्रवक्ता ने?
राकांपा प्रदेश प्रवक्ता महेश तपासे ने कहा कि महाविकास आघाड़ी सरकार जनभावना समझती है। इसलिए जल्द ही उचित समय पर मंदिर व सभी धार्मिक स्थलों को खोलने का फैसला लिया जाएगा। कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता सचिन सावंत ने कहा कि भाजपा की भूमिका के आधार पर राज्यपाल का मुख्यमंत्री को पत्र लिखना दुर्भाग्यपूर्ण है। राज्यपाल संवैधानिक पद बैठे हैं। उन्हें ऐसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

मुख्यमंत्री को हिंदुत्व का पाठ पढ़ना पड़ेगा- शेलार
भाजपा विधायक  व पूर्व मंत्री आशीष शेलार ने राज्यपाल की भूमिका का समर्थन करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को हिंदुत्व का पाठ पढ़ना पड़ेगा और हिंदुत्व का प्रमाणपत्र लेना पड़ेगा। शिवसेना ने सत्ता के लिए हिंदुत्व को छोड़ दिया है। राज्यपाल देवभूमि उत्तराखंड से आते हैं। उनसे मुख्यमंत्री को मार्गदर्शन लेना चाहिए। शेलार ने कहा कि शिवसेना प्रमुख दिवंगत बालासाहब ठाकरे के विचारों से आज की शिवसेना दूर हो चुकी है। 

 

Created On :   13 Oct 2020 5:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story