विधायक जयसिंहनगर एवं जैतपुर ने किया कोविड़ वार्ड का फीका काटकर किया शुभारंभ बेहतर से बेहतर चिकित्सकीय सुविधाएं मुहैया कराने के दिए निर्देष!

MLAs Jaisinghnagar and Jaitpur inaugurated the covid ward by fading and gave instructions to provide better medical facilities!
विधायक जयसिंहनगर एवं जैतपुर ने किया कोविड़ वार्ड का फीका काटकर किया शुभारंभ बेहतर से बेहतर चिकित्सकीय सुविधाएं मुहैया कराने के दिए निर्देष!
विधायक जयसिंहनगर एवं जैतपुर ने किया कोविड़ वार्ड का फीका काटकर किया शुभारंभ बेहतर से बेहतर चिकित्सकीय सुविधाएं मुहैया कराने के दिए निर्देष!

डिजिटल डेस्क | शहडोल आज जिला चिकित्सालय में बने कोविड वार्ड का विधायक जयसिंहनगर श्री जयसिंह मरावी एवं विधायक जैतपुर श्री मनीषा सिंह फीता काटकर शुभारंभ किया। कलेक्टर ने विधायक द्वय को अवगत कराया कि जिला चिकित्सालय में यह 20 बिस्तरीय ऑक्सीजन सपोर्ट कोरोना वार्ड तैयार किया गया है, जिससे जिले में आवष्यता पड़ने पर कोविड के मरीजों को मेडिकल कॉलेज के साथ-साथ जिला चिकित्सालय में भी ऑक्सीजन सपोर्ट बेड़ मिल सकें।

सिविल सर्जन ने बताया कि जिला चिकित्सालय में कुल 45 बिस्तरीय कोविड़ वार्ड तैयार किए गए है, जिसमें 15 मेटरनिटी कोविड़ वार्ड में, 10 आईसीयू कोविड़ वार्ड है। सिविल सर्जन ने बताया कि डॉ0 गंगेष टाण्डिया एवं डॉ0 धर्मेन्द्र द्विवेदी कोविड़ के भर्ती मरीजो को चिकित्सकीय उपचार एवं परामर्ष प्रदान करेंगे। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 एम.एस. सागर, सिविल सर्जन डॉ0 जी.एस. परिहार, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री अमित तिवारी सहित अन्य चिकित्सक, नार्सिंग स्टाफ उपस्थित थे।

Created On :   8 May 2021 9:50 AM

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story