नागपुर : बिजली बिल की रसीद गुम हुई तो नहीं मिलेगी दोबारा

Nagpur: If the receipt of the electricity bill is lost, we will not get it again
नागपुर : बिजली बिल की रसीद गुम हुई तो नहीं मिलेगी दोबारा
नागपुर : बिजली बिल की रसीद गुम हुई तो नहीं मिलेगी दोबारा

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  बिजली बिल का भुगतान ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों पद्धति से किया जा सकता है। जो उपभोक्ता बिजली बिल कलेक्शन सेंटर जाकर बिल का भुगतान (आॅफलाइन) करता है, उसे वहां से बिल भुगतान की रसीद मिलती है। रसीद गुम हो जाने पर सेंटर से दूसरी रसीद दी जाती थी, लेकिन महावितरण ने अब यह सेवा बंद कर दी है। अब किसी को दूसरी रसीद चाहिए तो महावितरण के एप पर जाकर ही दूसरी रसीद प्राप्त की जा सकती है।

बिजली बिल भुगतान के लिए शहर में 45 बिल कलेक्शन सेंटर व 14 से ज्यादा ई-वॉलेट सेंटर है। यहां जाकर उपभोक्ता अपने बिजली बिल का भुगतान करते हैं। बिल भुगतान की रसीद मिलती है। रसीद गुम होने पर यहीं से दूसरी रसीद दी जाती थी। महावितरण ने दो दिन पूर्व एक आदेश जारी कर दूसरी रसीद देने पर पाबंदी लगा दी है। अगर अब किसी की रसीद गुम हुई तो उसे महावितरण के व्यू एंड पे एप पर जाकर अपने बिल की रसीद प्राप्त करनी होगी। यहां से उपभोक्ता अपने बिल की पेमेंट हिस्ट्री भी देख सकता है। 

दूसरी रसीद देने की सुविधा बंद 
रसीद गुम होने पर बिल कलेक्शन सेंटर से दूसरी रसीद प्राप्त की जा सकती थी। महावितरण की तरफ से अब यह सुविधा बंद कर दी गई है। उपभोक्ता चाहे तो महावितरण के संबंधित एप पर जाकर बिल भुगतान की रसीद प्राप्त कर सकता है। - अर्चना पात्रीकर, मुख्य लेखापाल, महावितरण नागपुर

Created On :   18 Dec 2020 2:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story