- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- 29 और 30 अप्रैल को नहीं लगेंगे...
29 और 30 अप्रैल को नहीं लगेंगे कोरोना के टीके शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में टीकाकरण के सभी सत्र निरस्त!
डिजिटल डेस्क | सिवनी- मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निर्देशानुसार जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में 29 एवं 30 अप्रैल को कोविड-19 टीकाकरण के समस्त सत्र निरस्त कर दिये गये हैं । इनमें जिला अस्पताल परिसर जीएनएमटीसी केंद्र भी शामिल हैं ।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ लोकेश चौहान के अनुसार 29 एवं 30 अप्रैल को कोरोना वेक्सीनेशन कार्य को निरस्त करने के पीछे 1 मई से प्रारंभ होने वाले 18 वर्ष से 44 आयु वर्ग के नागरिकों के टीकाकरण सत्रों की पुनर्रचना(अस्पताल को छोड़कर अन्य स्थलों पर) की प्रक्रिया, टीम सदस्यों का प्रशिक्षण एवं अवश्यक अपेक्षित प्रोटोकॉल की व्यवस्था सुनिश्चित करना प्रमुख उद्देश्य है ।
जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि 1 मई 2021 से प्रारम्भ हो रहे कोरोना टीकाकरण के नये चरण के लिये जिले के लिए सभी व्यवस्थाओं के पर्यवेक्षण एवं सुपरविजन सीएमएचओ, जिला टीकाकरण अधिकारी एवं शहरी क्षेत्र के लिए शहरी टीकाकरण अधिकारी के द्वारा की जाएगी।
Created On :   30 April 2021 3:06 PM IST