- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- PM Modi visits Odisha, PM Modi visits Kerala, Lok Sabha election 2019 campaign
दैनिक भास्कर हिंदी: मिशन 2019: ओडिशा दौरे पर पहुंचे PM मोदी, नई रेलवे लाइन का किया शुभारंभ

हाईलाइट
- पीएम मोदी का ओडिशा दौरा आज
- लोकसभा चुनाव को लेकर 3 सप्ताह में तीसरा दौरा
- ओडिशा के बाद केरल राज्य का दौरा करेंगे पीएम मोदी
डिजिटल डेस्क, भुवनेश्वर। लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को ओडिशा के दौरे पहुंचे हैं। पीएम ने यहां कई परियोजनाओं का शिलान्यास किया। पीएम मोदी ने बौध जिले में नीलमाधव और सिद्धेश्वर मंदिर के नवीनीकरण एवं जीर्णोद्धार संबंधी कार्यों का उद्घाटन किया। साथ ही उन्होंने 115 करोड़ रुपए की लागत से तैयार बलांगीर-बिछुपाली रेलवे लाइन और सोनपुर में 15.81 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली, केंद्रीय विद्यालय की स्थायी इमारत के लिए आधारशिला रखी। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओड़िशा में बलांगीर-बिछुपाली मार्ग पर नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाई।
जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, आप इतनी बड़ी संख्या में हमें आशीर्वाद देने आए इसके लिए मैं आपको सर झुकाकर नमन करता हूं। थोड़ी देर पहले ओडिशा के विकास से जुड़ी 1500 करोड़ से अधिक परियोजनाओं का लोकार्पण, उद्घाटन और शिलान्यास मैंने किया है। उन्होंने कहा कि ओडिशा के हर जिले में आस्था के ऐसे महत्वपूर्ण स्थल हैं जो हमारी सांस्कृतिक संपदा के प्रतीक हैं। दुनिया की सबसे पुरातन सभ्यताओं में से एक हमारी सभ्यता की पहचान हैं। हमारे पूर्वजों के कौशल के प्रमाण हैं। ओडिशा में भारत के गौरवशाली पीएम
मोदी ने बलांगीर और बिचुपली के बीच एक नई रेलवे लाइन की शुरुआत की। इसके बाद पीएम ओडिशा के झारसुगुडा में मल्टी मोडल लॉजिस्टिक्स पार्क (एमएमएलपी) और अन्य विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। ओडिशा के बाद पीएम मोदी पद्मनाभस्वामी मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए केरल भी जाएंगे।
Odisha: Prime Minister Narendra Modi inaugurated the Bolangir-Bichhupali railway line in Odisha today. pic.twitter.com/vyBaeJQ2an
— ANI (@ANI) January 15, 2019
बता दें कि लोकसभा चुनाव के मुद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ताबड़तोड़ उन क्षेत्रों की यात्रा कर रहे हैं। ओडिशा और केरल राज्य में एनडीए की पकड़ मजबूत बनाने के लिए लगातार इन राज्यों पर फोक्स कर रहे है। पीएम मोदी ओडिशा राज्य में पिछले 3 सप्ताह में तीसरी बार जा रहे है। ऐसे भी कयास भी लगाए जा रहे है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओडिशा के पुरी संसदीय क्षेत्र से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं। ओडिशा में लोकसभा के साथ-साथ विधानसभा चुनाव भी होने हैं, ऐसे में मोदी वहां बीजेपी के पक्ष में लहर बनाने की कोशिशों में जुटे हैं। चुनावी आचार संहिता लागू होने से पहले उनकी ताबड़तोड़ यात्रा इसी की एक कोशिश हो सकती है। ओडिशा में 21 लोकसभा सीटें हैं और पिछले चुनाव में नवीन पटनायक की पार्टी बीजू जनता दल (बीजेडी) ने 20 और बीजेपी ने एक सीट हासिल की थी।
PM Shri @narendramodi will inaugurate various development projects and will address a public meeting in Odisha tomorrow. You may watch LIVE on all digital channels of @BJP4India and on NaMo App. pic.twitter.com/Xa7OQsDgKM
— BJP (@BJP4India) January 14, 2019
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: 10 एकड़ में आलू की बुवाई से मिले महज 490 रुपए, किसान ने पीएम मोदी को भेज दिए सारे पैस
दैनिक भास्कर हिंदी: राहुल ने पीएम मोदी को दी राफेल पर बहस की चुनौती, मांगा 20 मिनट का समय
दैनिक भास्कर हिंदी: राम मंदिर : उद्धव का पीएम मोदी पर वार, हिंदू निर्दोष हैं, लेकिन मूर्ख नहीं
दैनिक भास्कर हिंदी: ओडिशा कांग्रेस ने ट्वीट किया ‘हैप्पी मुहर्रम’, यूजर्स ने की जमकर खिंचाई
दैनिक भास्कर हिंदी: अमित शाह का दावा ‘ओडिशा चुनाव में सफाया करेगी बीजेपी’