प्राइवेट डॉक्टरों ने ओपीडी खोली, 10 फीसदी ही मरीज पहुंच रहे

Private doctors opened OPD only 10 percent patients are reaching
प्राइवेट डॉक्टरों ने ओपीडी खोली, 10 फीसदी ही मरीज पहुंच रहे
प्राइवेट डॉक्टरों ने ओपीडी खोली, 10 फीसदी ही मरीज पहुंच रहे

डिजिटल डेस्क,  नागपुर। सरकार के आदेश के बाद शहर के ज्यादातर निजी चिकित्सकों ने अपने-अपने बाह्य रोगी (ओपीडी) खोल लिए हैं। इतना ही नहीं मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखकर अस्पताल के बाहर पोस्टर पर ओपीडी खुलने का समय और आने के लिए अपाइंटमेंट लेने के लिए नंबर लिखकर रखा है। हालांकि उनके पास पहुंचने वाले मरीजों की संख्या सिर्फ 10 फीसदी से कम ही है। वहीं, शहरभर में मेडिकल स्टोर, डायग्नोसिस सेंटर, लैब भी खुली हुई हैं। इससे शहर के लोगों को किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य समस्या नहीं हो रही।

मौके पर पहुंचकर की पड़ताल
शनिवार को भास्कर डॉट कॉम  ने मेडिकल हब वाले एरिया धंतोली और रामदासपेठ में मौके पर पहुंचकर पड़ताल की। धंतोली में लगभग सभी बड़े अस्पताल खुले हुए थे। उनके साथ ही मेडिकल स्टोर भी बड़ी संख्या में जगह-जगह खुले हुए थे जिससे लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होने वाली है। धंतोली में कई सारे ओपीडी वाले क्लीनिक भी खुले हुए थे। जहां मरीजों को उपचार दिया जा रहा था विशेष बात यह भी है कि ज्यादातर अस्पतालों के बाहर लिखा था कि इमरजेंसी में भी उपचार के लिए संपर्क करें जिसका उद्देश्य यह है कि लोग सामान्य-सी चीजों के लिए घर से बाहर ना निकलें।

रामदासपेठ के अस्पताल भी खुले
रामदासपेठ में कई सारे ओपीडी खुले हुए थे। बहुत सारे ओपीडी के बाहर ओपीडी का खुलने का समय और अपाइंटमेंट लेने के लिए नंबर लिखा था। विशेष बात यह है कि यहां भी इमरजेंसी में उपचार के लिए आएं लिखा हुआ था। यहां कुछ अस्पताल बाहर से ऐसे दिखाई पड़ रहे थे कि वह बंद है लेकिन जानकारी पता करने पर सामने आया कि वह चालू है। मरीज और लॉकडाउन की वजह से वह बंद दिखाई पड़ रहे है।

25-30 बंद होंगे
शहर में करीब 25 से 30 फीसदी क्लीनिक बंद होंगे लेकिन 70 से 75 फीसदी डॉक्टरों के पास उतने मरीज नहीं पहुंच पा रहे हैं। बॉर्डर सील होने की वजह से मध्यप्रदेश और विदर्भ से आने वाले लोगों में से कुछ एक को ही अनुमति मिल पा रही है।

इनका कहना है
सरकार के निर्णय के बाद हमने प्राइवेट डॉक्टर्स के अलावा, डायग्नोसिस सेंटर और लैब के एसोसिएशन को संस्थान खोलने को कहा था जिसके ज्यादातर खुल रहे है। डॉक्टर्स की ओपीडी में बमुश्किल 10 फीसदी ही मरीज पहुंच पा रहे हैं। बॉर्डर सील होने से मरीज नागपुर नहीं पहुंच पा रहे हैं।  डॉ.कुश झुनझुनवाला, अध्यक्ष, आईएमए

Created On :   4 April 2020 4:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story