नागपुर में 25 और 26 जुलाई को जनता कर्फ्यू का ऐलान

Public curfew announced on 25 and 26 July in Nagpur
नागपुर में 25 और 26 जुलाई को जनता कर्फ्यू का ऐलान
नागपुर में 25 और 26 जुलाई को जनता कर्फ्यू का ऐलान
हाईलाइट
  • मेडिकल सहित इमरजेंसी सेवाएं शुरू रहेंगी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों के बीच कोरोना प्रभावित जिलों में लॉकडाउन या जनता कर्फ्यू लगाया जा रहा है।  नागपुर जिले में  शनिवार 25 जुलाई व  रविवार 26 जुलाई को जनता कर्फ्यू लगाने का ऐलान मनपा आयुक्त तुकाराम मुंढे व महापौर संदीप जोशी ने किया है। मनपा आयुक्‍त तुकाराम मुंढे ने  बतााया कि 25 और 26 जुलाई को नागपुर शहर में "जनता कर्फ्यू" लगाया जा रहा है। इस जनता कर्फ्यू के दौरान केवल आवश्‍यक सेवाओं के संचालन की अनुमति दी गई है। जिसमें स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी समेत अन्‍य आवश्‍यक एवं इमरजेंसी सेवाएं चालू रहेंगी।

मनपा आयुक्‍त ने बताया कि इस जनता कर्फ्यू को लगाने का फैसला कोरोना संक्रमितों की तेजी से बढ़ती संख्‍या को देखते हुए किया गया है। उल्लेखनीय है कि महाराष्‍ट राज्य में अब तक 17 लाख 41 हजार 992 लोगों के कोरोना टेस्ट हो चुके हैं। हर दिन 50 हजार से ज्यादा टेस्ट हो रहे हैं। गुरुवार को 50 हजार 466 लोगों के टेस्ट किए गए। राज्य में गुरुवार को सबसे ज्यादा 78 मौत पुणे में हुईं। इसके बाद, मुंबई में 55 और ठाणे में 47 और पालघर में 25 लोगों की कोरोना के चलते मौत हो गई। वहीं नागपुर में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। नागपुर में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ा है।

Created On :   24 July 2020 10:41 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story