ग्रामीण क्षेत्र की नल-जल योजना का कार्य शीघ्रता से करें : मंत्री श्री सिसोदिया!

Quickly do the work of rural water tap-water scheme: Minister Shri Sisodia
ग्रामीण क्षेत्र की नल-जल योजना का कार्य शीघ्रता से करें : मंत्री श्री सिसोदिया!
ग्रामीण क्षेत्र की नल-जल योजना का कार्य शीघ्रता से करें : मंत्री श्री सिसोदिया!

डिजिटल डेस्क | शहडोल पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने मंत्रालय में ग्रामीण नल-जल योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि ग्रामीण क्षेत्र की नल-जल योजनाओं के कार्य शीघ्रता से पूरे किये जायें। उन्होंने अधूरी नल-जल योजनाओं को प्राथमिकता से समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश भी दिये। मंत्रालय में आयोजित बैठक में प्रमुख सचिव, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री मलय श्रीवास्तव सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

मंत्री श्री सिसोदिया ने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता यह है कि ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल सुचारू रूप से उपलब्ध हो, जिससे परेशान ने होना पड़े। उन्होंने कहा कि प्रत्येक ग्राम में नल-जल योजनाओं से घर-घर पानी पहुँचाना शासन की प्राथमिकता में है। जल-जीवन मिशन के तहत प्रथम चरण में कार्य प्रारंभ हो चुके हैं। प्रमुख सचिव श्री श्रीवास्तव ने ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल स्रोतों और संचालित नल-जल योजनाओं की जानकारी दी।

Created On :   24 Feb 2021 8:06 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story