शहडोल: गांजे की तस्करी करते पति-पत्नी गिरफ्तार, पांच किलो गांजा जब्त

Shahdol Kotwali police arrested husband and wife for transporting and smuggling cannabis
शहडोल: गांजे की तस्करी करते पति-पत्नी गिरफ्तार, पांच किलो गांजा जब्त
शहडोल: गांजे की तस्करी करते पति-पत्नी गिरफ्तार, पांच किलो गांजा जब्त

डिजिटल डेस्क, शहडोल। कोतवाली पुलिस ने गांजे का परिवहन एवं तस्करी करते पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से मोटर सायकल समेत पांच किलो गांजा जब्त किया किया गया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक बाइक से गांजा शहर की ओर लाने वाला हैं। अधिकारियों को सूचित करने के बाद कोतवाली प्रभारी द्वारा पुलिस टीम गठित की गई।

टीम द्वारा पंचगांव रोड मुडऩा पुलिया के पास पंचगांव तरफ  से आ रही मोटर सायकल को रोका। वाहन क्रमांक एमपी 18 एमबी 1819 में पुरुष के साथ महिला भी थी। पकड़कर पूछताछ करने पर चालक ने अपना नाम मोतीलाल यादव 40 वर्ष एवं पीछे बैठी महिला शिवा यादव 35 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती बताया, जो उसकी पत्नी थी। पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर उनके कब्जे से झोले के अंदर पन्नी में 5 किलोग्राम गांजा मिला, जिसकी कीमत 35 हजार रूपये आंकी गई है। मौके पर गांजा एवं मोटर सायकल ज़ब्त कर पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया। उनके विरुद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

चोरी का आरोपी पकड़ाया
उमरिया, इंदवार पुलिस ने चोरी के आरोपी को पकडऩे में सफलता हासिल की है। पुलिस के अनुसार आरोपी संतोष बर्मन (23) निवासी ग्राम खलौंध की कई दिनों से तलाश की जा रही थी। युवक के विरुद्ध धारा 454, 380 ताहि पंजीबद्ध था जिसे मुखबिर की सूचना पर गांव से दबोच लिया गया। उसके पास से 20 हजार रुपये नगद, सोने का मंगलसूत्र जब्त हुआ है। थाना प्रभारी सरिता ठाकुर ने बताया संतोष को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया गया है।

Created On :   12 July 2020 1:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story