- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- वेना नदी भी बनेगी मुख्य पर्यटन स्थल...
वेना नदी भी बनेगी मुख्य पर्यटन स्थल : रावल

डिजिटल डेस्क, हिंगना(नागपुर) । तहसील की प्रसिद्ध वेना नदी पर विधायक समीर मेघे के प्रयासों से 9 करोड़ 54 लाख की निधि से नदी के दोनों किनारों पर घाट और सौंदर्यीकरण के बाद हिंगना की वेना नदी भी मुख्य पर्यटन स्थल बनेगी।
स्थानीयों को मिलेगा रोजगार: बड़े-बड़े देशों का मुख्य व्यवसाय पर्यटन ही है। इससे सभी को रोजगार मिलेगा। नदी पर सुंदर घाट, रेस्टारेंट, शौचालय, सीढ़ियां, पार्किंग, गार्डन आदि सभी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। उक्त उदगार पर्यटन मंत्री जयकुमार रावल ने व्यक्त किए। वे वेना नदी के बीच राधाकृष्ण मंदिर में आयोजित वेना नदी के घाट और सौंदर्यीकरण के भूमिपूजन कार्यक्रम में वे बोल रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक समीर मेघे ने की। जिप सदस्य अंबादास उके, संध्या गोतमारे, हिंगना नप की नगराध्यक्ष मीनाक्षी ढोले, मधुकर पारधी, हरिचंद्र अवचट, सुरेश कालबांडे, वंदना पाल, श्री महाराज उमेश आंबटकर, अजय बुधे, नरेंद्र बोहरे, अजय पारधी, फूलचंद सेलकर, छाया कोल्हे, हेमलता देशमुख, सुधाकर ढोणे, किशोर बिडवाईक आदि असंख्य ग्रामवासी उपस्थित थे। मंत्री रावल ने माझी वेना, माझी गंगा के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के कार्यों की सराहना कर उनका सत्कार किया।साथ ही पंचवटी पार्क स्थित भाजपा कार्यालय में गुजरात और हिमाचल प्रदेश में हुई भाजपा की जीत पर जश्न मनाया। फटाके फोड़कर मिठाइया भी बांटीं।
रमणीय स्थल है वेणा : उल्लेखनीय है कि वेणा नदी के आसपास का क्षेत्र काफी रमणीय है। आसपास ही नहीं दूर-दराज से भी लोग यहां पिकनिक मनाने आते हैं। नदी में लोग स्नान आदि के लिए भी आते हैं। वेणा नदी को पर्यटन स्थल बनाने से आसपास के लोगों को रोजगार भी मिलने की संभावना रावल ने जताई है। नदी के आसपास की जगह जो खतरे वाली मानी जाती है उस जगह पर सुरक्षा की व्यवस्था भी की जाएगी। भूमिपूजन समारोह के अवसर पर उपस्थित मान्यवरों ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए। मान्यवरों ने कहा कि क्षेत्र में विकास की शुरूआत हो चुकी है। आने वाले दिनों में यह सभी के लिए फायदेफंद होगा।


Created On :   20 Dec 2017 2:13 PM IST