- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- VHA फिर विवादों में, चुनाव के दूसरे...
VHA फिर विवादों में, चुनाव के दूसरे दिन मुख्यद्वार पर जड़ा ताला

डिजिटल डेस्क, नागपुर। विदर्भ हॉकी एसोसिएशन (वीएचए) चुनाव के एक दिन बाद ही नवनिर्वाचित सचिव विनोद गवई कार्यालय के मुख्यद्वार पर ताला जड़ने के आरोपों से घिर गए हैं। गवई ने यह कहते हुए आरोपों का खंडन किया कि कार्यालय की सुरक्षा के लिए काेई नहीं है, इसलिए दरवाजे को ताला बंद किया गया है। इस बीच पूर्व अध्यक्ष राधेश्याम सारडा ने स्पष्ट रूप से कहा कि पूर्व कार्यकारिणी के सचिव केवल उसी सूरत में सारे दस्तावेज सौंपेंगे, जब मौजूदा सचिव का ताला खुल जाएगा। उल्लेखनीय है कि विदर्भ हॉकी एसोसिएशन लंबे समय से गुटबाजी, कोर्ट-कचहरी का शिकार होता रहा है, पर परेशानी की बात यह है कि आज भी स्थिति में सुधार नहीं आया। पिछले दिनों हुए चुनाव में लवर्स पैनल के 8 उम्मीदवार जहां विजयी हुए, वहीं सभी मुख्य पदों पर प्रमोटर्स पैनल के 5 सदस्य निर्वाचित हुए। नवनिर्वाचित सचिव विनोद गवई ने कार्यालय के द्वार पर सुरक्षा के मुद्दे को लेकर ताला जड़ दिया, जबकि सारडा गुट इसका यह कहते हुए विरोध कर रहा है कि जब तक दस्तावेजों की हस्तांतरण प्रक्रिया पूरी नहीं होती, तब तक ताला जड़ना गलत है। तब तक नहीं सौंपेंगे दस्तावेज : सारडा वीएचए पूर्व अध्यक्ष राधेश्याम सारडा ने कहा कि चुनाव हारने के बाद मैंने और मेरे सहयोगियों ने नई कार्यकारिणी को हरसंभव सहयोग देने का मन बनाया था, लेकिन सचिव गवई के ताला जड़ने की घटना ने सभी को परेशानी में डाल दिया है। चुनाव जीतने के बाद गवई ने सारे दस्तावेज सौंपने का आग्रह किया था, लेकिन सोमवार को जब पूर्व सचिव डीएस करुणाशंकर वीएचए कार्यालय गए, तब उन्हें दरवाजे पर गवई द्वारा जड़ा गया ताला दिखाई दिया। इस संबंध में मैंने गवई से फोन पर बातचीत की, जिसमें नहीं ताला जड़ने की बात स्वीकारी। इस घटना के बाद आगे की रणनीति का खुलासा करते हुए पूर्व अध्यक्ष सारडा ने कहा कि जब तक गवई का ताला नहीं हटेगा, तब तक दस्तावेज नहीं सौंपेंगे। उन्होंने कहा कि नई कार्यकारिणी बहुत जल्दी में है। इसलिए नवनिर्वाचित सचिव ने 23 दिसंबर को नई कार्यकारिणी की पहली बैठक बुलाई है।
बेवजह उछाला जा रहा है मुद्दा : गवई
नवनिर्वाचित अध्यक्ष विनोद गवई ने इस पूरी घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बिना किसी जरूरत के इस मुद्दे को उछाला जा रहा है। क्योंकि कार्यालय की सुरक्षा और दस्तावजों की सुरक्षा की जिम्मेदारी सचिव पर होती है, इसलिए हमने ताला लगवाया है। उन्हें दस्तावेज सौंपना है और मुझे लेना है, इसमें कुछ अलग से करने की जरूरत नहीं है। मैं उन्हें पूरा सहयोग का आश्वासन दे रहा हूं। पूर्व सचिव से जब भी दस्तावेज हस्तांतरण करने की सूचना मुझे मिलेगी, मैं वहां उपस्थित रहूंगा।
हॉकी और उसके खिलाड़ियों का विकास ही प्राथमिकता : भरतिया
नवनिर्वाचित अध्यक्ष बीसी भरतिया ने इस मुद्दे को हास्यस्पद करार देते हुए कहा कि चुनाव के बाद दस्तावेज सौंपने को लेकर विवाद करना वास्तविक सोच को दर्शाता है, लेकिन हमारी प्राथमिकता केवल हॉकी है। विदर्भ हॉकी एसोसिएशन केवल 6 जिलों में सिमटकर रह गई है। हमारे सामने वीएचए को एक बार फिर खड़ा करने की चुनौती है। ज्यादा से ज्यादा हॉकी की प्रतियोगिताएं हों, खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्पर्धाओं में खेलने का अवसर मिले, रेफरी और अम्पायरों को उचित न्याय मिले, मैदान खेलने लायक हो, यह सब हमारी प्राथमिकताएं हैं। इसमें विवाद का कोई स्थान नहीं है। जिन्हें विवाद करना है करते रहें, हमें कोई फर्क नहीं पड़ता।
Created On :   20 Dec 2017 12:21 PM IST