आकांक्षी विकासखण्ड कार्यक्रम: नीति आयोग द्वारा की गई संपूर्णता अभियान की समीक्षा

नीति आयोग द्वारा की गई संपूर्णता अभियान की समीक्षा
  • संपूर्णता अभियान के क्रियान्वयन की समीक्षा की गई
  • गतिविधियों का आयोजन कर लक्ष्यपूर्ति के लिए निर्देशित किया गया
  • हितग्राहियों को लाभांवित करने के लिए भी निर्देशित किया गया

डिजिटल डेस्क, पन्ना। भारत सरकार के नीति आयोग के सीईओ द्वारा गुरूवार को आकांक्षी विकासखण्ड कार्यक्रम अंतर्गत वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए संपूर्णता अभियान के क्रियान्वयन की समीक्षा की गई। इस मौके पर कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी कक्ष में कलेक्टर सुरेश कुमार, जपं अजयगढ के सीईओ सतीश नागवंशी, सहायक सांख्यिकी अधिकारी राजीव पटेल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

समीक्षा के दौरान जिले के आकांक्षी ब्लॉक अजयगढ में भी निर्धारित समयावधि में तय गतिविधियों का आयोजन कर लक्ष्यपूर्ति के लिए निर्देशित किया गया। साथ ही संपूर्णता अभियान में निर्धारित कार्ययोजना अनुसार विभागीय अधिकारियों को दायित्वों के गंभीरतापूर्वक निर्वहन के लिए निर्देश दिए गए।

इसके अतिरिक्त निर्धारित छ: मानकों पर शिविर लगाकर एवं जागरूकता गतिविधियों के जरिए शत प्रतिशत पात्र हितग्राहियों को लाभांवित करने के लिए भी निर्देशित किया गया।

Created On :   9 Aug 2024 11:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story