हल्का पटवारी के ऊपर फर्द पुल्ली फाडकर फेंकने के का लगाया आरोप

हल्का पटवारी के ऊपर फर्द पुल्ली फाडकर फेंकने के का लगाया आरोप

डिजिटल डेस्क, पन्ना। आपसी सहमति से जमीन के बंटवारे के लिये पटवारी के द्वारा फर्द पुल्ली तैयार करवाने के निर्देश दिए गए थे लेकिन पटवारी के द्वारा रिश्वत के लिए मांगी गई राशि न दिए जाने पर गुस्से में आकर पटवारी ने यह दस्तावेज फाड दिए। यह मामला गुनौर तहसील कार्यालय का है दिनांक 06 जुलाई को इंद्रपाल पटेल निवासी ग्राम करहिया ग्राम पंचायत डडवरिया जिनकी कृषि भूमि ग्राम संरहजा में है। उसका आपसी सहमति से बंटवारा किया जाना था जिसके लिए तहसील न्यायालय गुनौर के द्वारा आदेश दिया गया था। आवेदक इंद्रपाल पटेल ने नायब तहसीलदार गुनौर को एक आवेदन पत्र देते हुए उल्लेख किया गया है कि आपसी सहमति के आधार पर बंटवारा का प्रकरण इन्द्रपाल पटेल बनाम धीरेन्द्र पटेल के नाम से प्रकरण विचाराधीन है। जिसमें पटवारी को फर्दपुल्ली तैयार करने का आदेश हुआ था। जिसके परिपालन में 06 जुलाई को सभी पक्षकारों की उपस्थिति में फर्दपुल्ली तैयार की गई और रूपयों की मांग की गई तो आवेदक द्वारा कहा गया कि यह हमारे आपसी सहमति के आधार पर बंटवारा हो रहा है तो इसमें किस बात के रूपए जिस पर पटवारी कहने लगे कि बगैर रूपए के कुछ नहीं होगा। जिसके यहां शिकायत करना है कर आओ। आवेदक ने शिकायती पत्र में उल्लेख किया है कि पटवारी ने फर्दपुल्ली फाडकर फेंक दी। संबधित पटवारी के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने की मांग की गई है।

पटवारी को हल्का से हटाकर दिया कारण बताओ नोटिस

गुनौर तहसील कार्यालय में पदस्थ नायब तहसीलदार राजेश मेहरा ने बतलाया कि जैसे ही शिकायतकर्ता का शिकायती आवेदन पत्र प्राप्त हुआ संरहजा हल्का के पटवारी को वहां से हटा दिया गया है। साथ ही दो दिवस के अंदर जबाव मांगा गया है। जिसके लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जिस पटवारी को उसकी जगह पदस्थ किया गया है उससे फर्दपुल्ली मंगा ली गई है। जिसकी नियत पेशी में निराकरण कर दिया जायेगा।

Created On :   8 July 2023 10:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story