Jaipur Dumper Accident: जयपुर में एक बार फिर डंपर का कहर, बाइक सवार को मारी टक्कर, मौके पर हुई मौत

जयपुर में एक बार फिर डंपर का कहर, बाइक सवार को मारी टक्कर, मौके पर हुई मौत
डंपर बेकाबू हो गया और एक दोपहिया चालक को टक्कर मार दी, जिसमें उसकी जान चली गई हैं। जबकि उसके साथ सवार दोस्त गंभीर रूप से जख्मी हो गया है।

डिजिटल डेस्क, जयपुर। राजस्थान के जयपुर से बेकाबू डंपर की खबर सामने आई है। घटना राजधानी के हरमाड़ा क्षेत्र की बताई जा रही है। जहां पर डंपर बेकाबू हो गया और एक दोपहिया चालक को टक्कर मार दी, जिसमें उसकी जान चली गई हैं। जबकि उसके साथ सवार दोस्त गंभीर रूप से जख्मी हो गया है।

बाइक चालक की मौके पर हुई मौत

हरमाड़ा चौराहे पर एक डंपर ने बाइक चालक को टक्कर मार दी। इस दौरान बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जिसका नाम सोनू बताया जा रहा है। यह पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया है। सूचना के मुताबिक दोनों युवक चोमू से जयपुर की तरह जा रहे थे। तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार से एक डंपर ने उन्हें टक्कर मार दी। इस दौरान बाइक सवार कई मीटर तक घसीटता चला गया। इसके बाद घायल को इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल पहुंचाया गया।

पहले भी डंपर ने 15 लोगों को कुचल दिया

आपको बताते चलते है कि इस घटना के कुछ दिन पहले भी डंपर का कहर देखने को मिला था, जिसने 15 लोगों की जान चली गई थी। इसके बाद भी डंपर का कहर थाम नहीं और आगे भारी नुकसान किया। हालांकि, पुलिस ने डंपर को अपने कब्जे में ले लिया है।

पुलिस अधिकारी ने दी ये जानकारी

इस घटना पर पुलिस ने कहा कि यह दुर्घटना विश्वकर्मा औद्योगिक क्षेत्र में बनी लोहा मंडी के पास का है। उन्होंने आगे बताया कि हाईवे-14 पर लोहा मंडी पेट्रोल पंप की तरफ से आ रहे डंपर के अचानक ब्रेक फेल हो गए थे। इसके बाद वह अपना नियंत्रण खो बैठा था, इस दौरान कई वाहनों को टक्कर लगी है। इनमें मुख्य तौर पर दोपहिया और चार पहिया वाहन शामिल है।

Created On :   14 Nov 2025 2:58 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story