Kota Road Accident: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, ट्रक और मिनी बस आपस में भिड़े, एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, ट्रक और मिनी बस आपस में भिड़े, एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत
  • दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा
  • घायल ने अपने रिश्तेदार को लगाया फोन
  • आफरा-तफरी में घायलों के पहुंचा अस्पताल

डिजिटल डेस्क, जयपुर। राजस्थान के कोटा से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। रविवार तड़के एक मिनी बस की ट्रक से टक्कर हो गई, इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि यह दुर्घटना दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच। फिर घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।

पुलिस की शुरूआत जांच के मुताबिक, ट्रक ड्राइवर संभवत नींद में था, इसकी वजह से सामने से आ रही मिनी बस की आपस में टक्कर हो गई। डीएसपी शिवम जोशी ने कहा कि हादसे के समय तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक की अस्पताल में उपचार की दौरान हुई है। मरने वाले एक ही परिवार के थे। मृतकों में एक महिला, उसके दो बेटे और दाममद शामिल है।

मृतकों मे ये लोग शामिल

मरने वाले करोली के सीताबाड़ी निवासी गीता सोनी, उनके दो बेटे अनिल व बृजेश और उनके दामाद, सुरेश सोनी है। इन सभी की सुबह करीब 5 बजे मौत हुई है। पुलिस ने बताया कि सभी घायलों का कोटा के एमबीएस अस्पताल में इलाज चल रहा है।

रिश्तेदार को आया फोन

परिवार के एक रिश्तेदार कपिल सोनी के मुताबिक, तड़के 3.45 बजे एक घायल का फोन आया, इसके बाद वह मौके पर पहुंचा और पुलिस को हादसे की जानकारी दी। कपिल ने आगे बताया कि अनिल सोनी के बेटे इंदूर की सगाई समागोह में शामिल होने के लिए गया था। वहीं, थाना प्रभारी रघुवीर सिंह ने बताया कि हादसे में दस लोग घायल हुए है, उनमें से चार महिलाएं सहित सात लोगों का एक हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।

बताया जा रहा है कि सभी मृतकों पोस्टमॉर्टम करने के बाद परिजनों को शव सौंप दिए जाएंगे। मिनी बस का ड्राइवर मौके से फरार हो गया है। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

Created On :   14 July 2025 12:48 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story