रेप के आरोपी को भेजा गया जेल

रेप के आरोपी को भेजा गया जेल
फरवरी 2022 में रेप किया

डिजिटल डेस्क, सतना। शादी का झांसा देकर युवती से रेप करने के आरोपी को उचेहरा पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। टीआई डीआर शर्मा ने बताया कि 21 वर्षीय युवती के साथ आरोपी सज्जन पुत्र रामकिशुन कोल 22 वर्ष, ने लगभग डेढ़ साल पहले दोस्ती कर ली और फिर शादी का वादा कर फरवरी 2022 में रेप किया। यह सिलसिला जून 2023 तक चलता रहा।

इस बीच पीडि़ता गर्भवती हो गई, जिस पर उसने रिश्ते को नाम देने का दबाव बनाया, लेकिन आरोपी मुकर गया। तब पीडि़ता ने परिजनों को आपबीती से अवगत कराते हुए थाने में शिकायत की, तो पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। संभावित ठिकानों पर छापेमारी करते हुए मुखबिर की सूचना पर रविवार सुबह आरोपी सज्जन कोल को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

Created On :   10 July 2023 10:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story