Pune City News: पुणे में नवले ब्रिज पर भीषण सड़क हादसा, 5 लोगों की जलकर मौत

  • सातारा से पुणे की ओर आने वाले मार्ग पर हुआ हादसा
  • कई वाहन जलकर खाक

भास्कर न्यूज, पुणे। पुणे में नवले ब्रिज के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार, सात से आठ गाड़ियां आपस में टकरा गईं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दो से तीन गाड़ियों में आग लग गई। हादसे में अब तक 5 लोगों की मौत की खबर है, जबकि मृतकों की संख्या बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।





यह दुर्घटना नवले ब्रिज के समीप स्थित गावगाडा होटल के सामने हुई। बताया जा रहा है कि यह हादसा सातारा की दिशा से पुणे की ओर आने वाले मार्ग पर हुआ। दुर्घटना के बाद महामार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गई और यातायात पूरी तरह ठप हो गया।

फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुटी हैं। पुलिस ने घटनास्थल को सील कर राहत और बचाव कार्य शुरू किया है। मृतकों की शिनाख्त करने का काम जारी है।





स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग इतनी भीषण थी कि कुछ वाहन पूरी तरह जलकर खाक हो गए।

Created On :   13 Nov 2025 7:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story