न्याय की गुहार... दुराचार पीड़िता परिवार के साथ धरने पर बैठी, पुलिस ने दिया कार्रवाई का आश्वासन

न्याय की गुहार... दुराचार पीड़िता परिवार के साथ धरने पर बैठी, पुलिस ने दिया कार्रवाई का आश्वासन

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। कुंडीपुरा थाना क्षेत्र की दुष्कर्म पीड़िता अपने परिवार के साथ बुधवार को शहीद स्मारक पर धरने पर बैठी थी। नाबालिग पीडि़ता का आरोप है कि प्रकरण वापस लेने आरोपी दबाव बना रहा है। बुधवार सुबह आरोपी व उसकी मां ने जबरन अपने घर ले जाकर पीडि़ता को प्रकरण वापस लेने धमकी दी। आरोपी पर सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर पीडि़ता और उसका परिवार धरने पर बैठा था। बुधवार शाम पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर धरना समाप्त कराया।

पीड़ित परिवार का आरोप है कि छेड़छाड़, दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट का आरोपी जब से जमानत पर जेल से बाहर आया है, तब से पीडि़ता को परेशान कर रहा है। बुधवार सुबह आरोपी और उसकी मां जबरन पीड़िता को अपने साथ अपने घर ले गए। आरोपी द्वारा प्रकरण वापस लेने दबाव बनाया जा रहा था। विरोध करने पर आरोपी और उसकी मां ने उसे शारीरिक प्रताड़ना भी दी। इस मामले की शिकायत पीडि़ता ने सीएसपी कार्यालय में दी है। शिकायत के बाद कार्रवाई न होने पर पीड़िता व उसका परिवार बुधवार को धरने पर बैठा था। इस मामले में कुंडीपुरा थाना प्रभारी महेन्द्र भगत का कहना है कि दुष्कर्म का मामला एक साल पहले का है। पीड़िता की शिकायत पर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

Created On :   7 Jun 2023 10:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story