अंतिम संस्कार के दौरान हादसा: नदीं में बहे व्यक्ति को तलाशने एसडीईआरएफ टीम का रेस्क्यू जारी

नदीं में बहे व्यक्ति को तलाशने एसडीईआरएफ टीम का रेस्क्यू जारी
  • अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद हुआ हादसा
  • नहाते समय नदी में बह गया था 55 वर्षीय चुन्नीलाल
  • घटनास्थल पर रवाना हुई 6 सदस्यीय एसडीईआरएफ टीम

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जिले के अमानगंज में स्थित मिढ़ासन नदी में बहे व्यक्ति की तलाश में एसडीईआरएफ टीम के द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है लेकिन अभी तक नदी में बहे व्यक्ति का कुछ पता नहीं चल सका। बताया गया है कि चुन्नीलाल चौधरी उम्र लगभग 55 वर्ष आज 7 अगस्त 2024 को सुबह अंतिम संस्कार में शामिल होने नदी किनारे मुक्तिधाम गया था जहां से सभी लोग नहाने के लिए मिढ़ासन नदी के स्टेडियम घाट पहुंचे।

सभी लोग लगभग नहाकर लौटने लगे थे जैसे ही चुन्नीलाल नहाने के लिए नदी में उतरा तेज बहाव की चपेट में आने से बह गया। कुछ लोगों के द्वारा उसे बचाने का प्रयास किया गया लेकिन सफल नहीं हुए। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई अमानगंज डीआरसी की सूचना पर होमगार्ड डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट एस.वी. पाण्डेय के निर्देश व मार्गदर्शन में एवं प्लाटून कमांडर सतपाल जैन के नेतृत्व में 6 सदस्यीय एसडीईआरएफ टीम अमानगंज रवाना हुई। टीम ने अमानगंज पहुंचकर नदीं में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया लेकिन अभी तक नदी में बहे चुन्नीलाल का कुछ भी पता नहीं चला रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है।

इनका कहना है

रेस्क्यू जारी है अभी तक व्यक्ति के संबध में कोई जानकारी नहीं मिली है।

महेन्द्र सिंह, थाना प्रभारी अमानगंज

Created On :   8 Aug 2024 1:05 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story