कर्नाटक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता स्पीकर का पद स्वीकार करने से कतरा रहे

पार्टी सूत्रों के मुताबिक, वरिष्ठ नेता किसी न किसी बहाने जिम्मेदारी से बच रहे हैं। कांग्रेस आलाकमान डॉ. जी. परमेश्वर, टी.बी. जयचंद्र, आर.वी. देशपांडे, एच.सी. महादेवप्पा और तनवीर सैत जैसे वरिष्ठ नेताओं को स्पीकर का पद आवंटित करने पर विचार कर रही है।
सूत्रों ने कहा है कि परमेश्वर एक प्रमुख दलित और संसाधन संपन्न नेता हैं, और महादेवप्पा और सैत सिद्धारमैया के करीबी विश्वासपात्र हैं। लेकिन, इनमें से कोई भी नेता इस पद को लेने के इच्छुक नहीं है।
देशपांडे ने अध्यक्ष के पद को बहुत ऊंचा करार दिया। उन्होंने कहा कि मैं इतना बड़ा पद लेने के लायक नहीं हूं। आलाकमान को तय करने दीजिए कि मुझे कौन सा पद दिया जाना चाहिए। मैंने आठ मुख्यमंत्रियों के साथ काम किया है।
लेकिन, पार्टी सतर्क है और कांग्रेस सरकार के पूरे कार्यकाल के दौरान भाजपा के दुस्साहस से उत्पन्न होने वाली किसी भी स्थिति में पार्टी को सुचारू रूप से चलाने के लिए स्पीकर के पद पर गंभीरता से विचार कर रही है।
(आईएएनएस)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   19 May 2023 8:31 PM IST