बड़ा दिल: भारत ने कर्ज की अवधि बढ़ाकर मालदीव को 50 मिलियन डॉलर की वित्तीय मदद की

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत ने मालदीव को 50 मिलियन डॉलर की वित्तीय सहायता प्रदान की है। भारत ने 50 मिलियन डॉलर के ट्रेजरी बिल के रोलओवर के जरिए ये मदद मुहैया कराई है।
इसे लेकर मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला खलील ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा मैं 50 मिलियन अमेरिकी डॉलर के ट्रेजरी बिल के रोलओवर के माध्यम से मालदीव को महत्वपूर्ण वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर और भारत सरकार के प्रति अपनी हार्दिक कृतज्ञता व्यक्त करता हूं। यह समय पर की गई सहायता मालदीव और भारत के बीच मित्रता के घनिष्ठ संबंधों को दर्शाती है और आर्थिक लचीलेपन के लिए राजकोषीय सुधारों को लागू करने के लिए सरकार के चल रहे प्रयासों का समर्थन करेगी।
मालदीव में भारतीय उच्चायोग के मुताबिक, भारत ने 50 मिलियन अमेरिकी डॉलर के ट्रेजरी बिल को रोलओवर करके मालदीव को वित्तीय सहायता दी है। मालदीव सरकार के अनुरोध पर, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने मालदीव के वित्त मंत्रालय की ओर से जारी 50 मिलियन अमेरिकी डॉलर के सरकारी ट्रेजरी बिल को एक और वर्ष के लिए सब्सक्राइब किया है।
मार्च 2019 से, भारत सरकार एसबीआई ऐसे कई ट्रेजरी बिलों की सदस्यता की सुविधा प्रदान कर रही है और सालाना, ब्याज-मुक्त तरीके से मालदीव सरकार को रोलओवर कर रही है। यह सुविधा मालदीव को आपातकालीन वित्तीय सहायता के रूप में एक अनूठी सरकार-से-सरकार व्यवस्था के तहत दी गई है।
Created On :   12 May 2025 1:53 PM IST