बंदिश बैंडिट्स स्टार श्रेया चौधरी ने बकेट लिस्ट साझा की

Bandish Bandits star Shreya Chaudhary shared the bucket list
बंदिश बैंडिट्स स्टार श्रेया चौधरी ने बकेट लिस्ट साझा की
बंदिश बैंडिट्स स्टार श्रेया चौधरी ने बकेट लिस्ट साझा की
हाईलाइट
  • बंदिश बैंडिट्स स्टार श्रेया चौधरी ने बकेट लिस्ट साझा की

मुंबई, 9 नवंबर (आईएएनएस)। अभिनेत्री श्रेया चौधरी ने अपनी बकेट लिस्ट का खुलासा किया है, और यह सब मोटिवेटेड रहने के लिए विभिन्न चीजों के प्रयास के बारे में है।

श्रेया ने आईएएनएस को बताया, मुझे बचपन से ही एडवेंचर पसंद है। मेरा मानना है कि सांसारिक मार्ग से अलग रास्ता अपनाने से लोगों को प्रेरणा मिलती है। मेरे लिए बकेट लिस्ट वही है जो मुझे आगे बढ़ाती है और मुझे खुश रखती है।

श्रेया ने कहा, मेरी बकेट लिस्ट काफी बड़ी है, जिसमें स्काई डाइविंग, उत्तरी रोशनी को देखना और पायलट का लाइसेंस लेना है, क्योंकि मुझे उड़ना काफी पसंद है।

उन्होंने कहा, मैं चाहती हूं कि मेरा खुद का एक प्रोडक्शन हाउस हो। मैं बिना काठी के घुड़सवारी करना चाहती हूं। मुझे लगता है कि ये केवल अधिक ज्ञान प्राप्त करने और अद्भुत यादें बनाने का एक साधन है।

एवाईवी/एसजीके

Created On :   9 Nov 2020 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story