बिग बॉस 14 : पवित्रा पुनिया ने की पारस छाबड़ा की आलोचना

Bigg Boss 14: Pavitra Punia criticizes Paras Chhabra
बिग बॉस 14 : पवित्रा पुनिया ने की पारस छाबड़ा की आलोचना
बिग बॉस 14 : पवित्रा पुनिया ने की पारस छाबड़ा की आलोचना
हाईलाइट
  • बिग बॉस 14 : पवित्रा पुनिया ने की पारस छाबड़ा की आलोचना

नई दिल्ली, 6 अक्टूबर (आईएएनएस)। विवादास्पद रिएलिटी शो बिग बॉस के 14वें सीजन की प्रतिभागी पवित्रा पुनिया ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड और बिग बॉस 13 में घर के सदस्य रह चुके पारस छाबड़ा पर बात की है। पारस बिग बॉस के घर में रहते हुए कई बार पवित्रा के बारे में बात की थी।

चूंकि अब वह भी उसी घर मे हैं, ऐसे में क्या वह पारस की उन पर प्रतिक्रियाओं पर पलटवार करेंगी?

इस पर पवित्रा ने कहा, बिग बॉस 13 के वक्त सारी चीजें सुनने के दौरान मैंने कुछ भी नहीं कहा था। जब उसने घर पर रहकर इस तरह की बातें की थी, मैंने कोई जवाब नहीं दिया था। मैं अब भी कुछ नहीं कहूंगी। मेरे लिए जिन लोगों का अस्तित्व ही नहीं है, उन पर मैं भला क्या कहूं?

पवित्रा का यह जरूर कहना है कि शो पर उनका नाम लिया जाना, उन्हें पसंद नहीं आया। किसी का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि पारस उस वक्त उनकी गर्लफ्रेंड रहीं आकांक्षा पुरी की इज्जत नहीं करता था। उनका उनकी जिंदगी में कोई वजूद ही नहीं है।

पवित्रा ने आईएएनएस को बताया, नहीं, यह ठीक नहीं है। जिसने इतना किया उसके लिए वह सगा नहीं हो पाया, तो ऐसे इंसान के लिए कमेंट क्या करना है।

एएसएन-एसकेपी

Created On :   6 Oct 2020 10:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story